ETV Bharat / state

Friday Puja Vidhi: मां लक्ष्मी का घर में होगा वास, शुक्रवार को करें बस ये काम - माता लक्ष्मी की कृपा

पौराणिक मान्यता के अनुसार जिन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है (Friday Puja Vidhi), उन्हें जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. यदि आप भी अपने घर में हमेशा सुख समृद्धि की कामना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी से जुड़े उपाय जरूर करें.

Friday Puja Vidhi
Friday Puja Vidhi
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:08 AM IST

बीकानेर. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा की जाती है. सभी जानते हैं कि माता लक्ष्मी धन की देवी हैं और इनकी सुदृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति को जीवन में धन और वैभव की कभी कमी नहीं होती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनुष्य शुक्रवार का व्रत रख, स्वच्छ तन और मन से मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं अगर वो अपने भक्त पर प्रसन्न होती हैं तो जीवन को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं (Laxmi worshiped on Shukrawar). इस दिन “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

Friday Puja Vidhi
गुड लक उपाय

इन उपायों से मिलता लाभ- सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही आप हमेशा स्वस्थ और निरोग रहते हैं. सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.

पढ़ें- Daily Rashifal 13 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ये लगाए भोग- लक्ष्मी जी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने से देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्‍त होती है. वहीं बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय बताया जाता है.

ताकि दूर हो नेगेटिविटी- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मकता का संचार हो और नकारात्‍मकता का नाश हो तो शुक्रवार की शाम पंचमुखी दीपक से मां लक्ष्‍मी की आरती करें. मान्यतानुसार ऐसा करने से आपके घर में सकारात्‍मकता आएगी और घर से नेगेटिव एनर्जी का निकास होगा. जीवन में धन और वैभव बढ़ेगा.

बीकानेर. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि-विधान से पूजा की जाती है. सभी जानते हैं कि माता लक्ष्मी धन की देवी हैं और इनकी सुदृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति को जीवन में धन और वैभव की कभी कमी नहीं होती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहे मनुष्य शुक्रवार का व्रत रख, स्वच्छ तन और मन से मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए.

मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं अगर वो अपने भक्त पर प्रसन्न होती हैं तो जीवन को धन-धान्य से परिपूर्ण कर देती हैं (Laxmi worshiped on Shukrawar). इस दिन “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

Friday Puja Vidhi
गुड लक उपाय

इन उपायों से मिलता लाभ- सुबह से समय स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर थोड़ा सा सिंदूर, फूल डालकर उगते हुए सूर्य को अर्पित जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, साथ ही आप हमेशा स्वस्थ और निरोग रहते हैं. सुबह के समय घर की साफ-सफाई करके मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक में सभी देवी-देवताओं का वास होता है.

पढ़ें- Daily Rashifal 13 January : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

ये लगाए भोग- लक्ष्मी जी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने से देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्‍त होती है. वहीं बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय बताया जाता है.

ताकि दूर हो नेगेटिविटी- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सकारात्मकता का संचार हो और नकारात्‍मकता का नाश हो तो शुक्रवार की शाम पंचमुखी दीपक से मां लक्ष्‍मी की आरती करें. मान्यतानुसार ऐसा करने से आपके घर में सकारात्‍मकता आएगी और घर से नेगेटिव एनर्जी का निकास होगा. जीवन में धन और वैभव बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.