बीकानेर. कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान हुड्डा ने डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की. बीकानेर कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य और हरियाणा के रोहतक से पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा शनिवार को अल्पकालीन समय के लिए बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के डूंगर कॉलेज में आयोजित छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुड्डा का यहां पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने स्वागत किया.
डूंगर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हुड्डा ने कहा कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है और सब को जोड़कर साथ चलने वालों के लिए एक अनुभव भी है. कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, विधायक कृष्णा पूनिया, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, विधायक गोविंद मेघवाल भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली के चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणामों ने नकारात्मक और वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है.
पढ़ें- स्कूल बना अखाड़ा : तंग छात्रा ने जड़ा थप्पड़ तो छात्र के परिजन पहुंच गए विद्यालय...
तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन पर भरोसा जताया है और अब दिल्ली का बेहतर विकास करना उनकी जिम्मेदारी है. इस दौरान दिल्ली चुनाव में दूसरी बार कांग्रेस का खाता नहीं खुलने और खराब प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आत्ममंथन करने का समय है और कांग्रेस पर आत्ममंथन कर रही है.