बीकानेर. राहुल गांधी के न्यूनतम आय वाले बयान पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि न्यूनतम गारंटी आय योजना से हिंदुस्तान में गरीबी उन्मूलन को बढ़ावा मिलेगा और मनरेगा की तरह ही यह योजना भी बड़ी योजना साबित होगी. कांग्रेस किसानों की हितैषी है क्योंकि कांग्रेस और किसान दोनों की राशि सेम है.
वहीं, कांग्रेस के टिकट वितरण में पीछे रहने को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्दी टिकटों का वितरण करेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चौथे चरण में चुनाव है. ऐसे में टिकट वितरण में कांग्रेस पीछे नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे देश में कांग्रेस ने ज्यादा प्रत्याशी घोषित किए हैं.
उधर, बीकानेर संभाग की 3 सीटों पर कभी कांग्रेस के गढ़ रहने और अब कांग्रेस की लगातार हार को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस अपने पुराने इतिहास को दोहराएंगी और बीकानेर संभाग की सभी सीटों पर कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव जीतेगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस किसानों की चिंता करती है. कांग्रेस और किसान की राशि एक है. कांग्रेस में टिकटों को लेकर किसी भी गुटबाजी से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एक मुखी है और एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी.