बीकानेर. गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने के मामले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश की टिप्पणी के बाद अब भाजपा इस मामले में मुखर हो गई है. मंगलवार को बीकानेर के दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जयराम रमेश पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद उन्होंने गांधी को ठीक ढंग से पढ़ा नहीं है, क्योंकि गांधी को अगर ढंग से पढ़ते तो इस तरह की टिप्पणी वह गीता प्रेस को लेकर नहीं करते.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: गहलोत सरकार की गुटबाजी का नतीजा है पेपर लीक होना- अर्जुन मेघवाल
गांधी जी गीता से अपनी दुविधा दूर करते थेः उन्होंने कहा कि गांधीजी गीता को पढ़कर अपनी दुविधा की स्थिति को दूर करने की बात कहते थे. मेघवाल ने कहा कि खुद गांधी जी ने कहा है कि जब भी मैं दुविधा में होता हूं तो गीता को पढ़कर हमारी दुविधा दूर हो जाती. अब कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं, जिसका कोई अर्थ नहीं है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस की स्थापना में किस तरह का दौर देखने को मिला है. जिस तरह से तमाम संकटों से जूझने के बाद आज भी गीता प्रेस अपने काम में लगी हुई है, वह अपने आप में मिसाल है. गीता प्रेस को अवार्ड की घोषणा पर कांग्रेस के नेता परेशान हो रहे हैं.
योग को दुनिया ने मानाः इस दौरान योग दिवस को लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि योग हमारे शरीर की समस्त तकलीफों को दूर करता है. चिंताओं को दूर करता है अवसाद को दूर करता है. अब दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाता है. गर्व की बात है कि इस योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में योग करेंगे. मंत्री मेघवाल ने बीकानेर के गंगा शहर में सांसद कोटे से निर्मित प्राकृतिक चिकित्सालय में योग भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.