बीकानेर. लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर ही बीकानेर के साहित्यकारों के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर बात रखने के लिए विख्यात पत्रकारोंऔर साहित्यकारों का 9 और 10 मार्च को संगम होगा. पधारो बीकानेर और विराजो महारे पाटे पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में विख्यात लेखक पवन के वर्मा की पुस्तक आदि शंकराचार्य के विमोचन के साथ ही कॉन्क्लेव की शुरुआत होगी. इस पुस्तक पर देश के ख्यातनाम समालोचक डॉक्टर नंदकिशोर आचार्य चर्चा करेंगे.
साथ ही देश के आम चुनाव से पहले की स्थिति को लेकर विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों पर पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद खान और राजस्थान के पूर्व वित्त मंत्री मानिकचंद सुराणा के साथ ही ख्यातनाम लेखक पवन के वर्मा और वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी चर्चा में शामिल होंगे.
कॉन्क्लेव के आयोजन से जुड़े अनिल गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन बीकानेर के पर्यटन और हेरिटेज पर चर्चा होगी. इस दौरान राम गुप्ता, शिव कुमार विनोद, प्रदीप चोपड़ा और अभिनेत्री पूजा बेदी मौजूद होंगी .
अनिल गुप्ता ने बताया कि वो खुद बीकानेर से है और देश के बड़े-बड़े शहरों में काम किया है. अब अपनी माटी के लिए कुछ करना चाहते हैं. ऐसे में बीकानेर में भी इस तरह के आयोजन हर साल हो, इसी को लेकर पहली बार आयोजन को छोटे स्तर पर रखा गया है. पहली बार की सफलता के बाद इसको हर साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा.