भीलवाड़ा. नगरीय निकाय उपचुनाव 2022 (urban body by elections 2022) के लिए रविवार को भीलवाड़ा में मतदान हुआ. नगर परिषद के 42 नंबर वार्ड के लिए एक मतदान केंद्र के 3 बूथों पर शाम 5 बजे तक 48.55 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मतदान को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. मतदान केंद्रों के बाहर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. बता दें कि वार्ड 42 की तत्कालीन पार्षद वर्षा दरियानी निधन के बाद करीब पांच माह बाद उपचुनाव कराए जा रहे हैं.
सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान की गति दोपहर 2 बजे तक मन्थर रही. दोपहर बाद मतदान में तेजी आई, मगर अचानक बदले मौसम के बाद करीब 20 मिनट हुई बरसात से फिर एक बार मतदान प्रभावित हुआ. बरसात के चलते मतदान केंद्र पर लगे टेंट और तंबू उखड़ गए. मतदान केंद्र पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता उलझ गए. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.
गौरतलब है कि भीलवाड़ा में वार्ड 42 भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला है. उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा की रोमा लखवानी तथा कांग्रेस की मीना देवी जैन के बीच माना जा रहा है. जहां एक ओर कांग्रेस अपनी पार्षद सीट बचाने का प्रयास कर रही है. वहीं भाजपा इस पर काबिज होने के दावे कर रही है. पहली बार मतदान करने आई मतदाता अंशिका जैन ने पहली बार मतदान कर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पहली बार वह मतदान करने आई है, दादी के साथ मतदान करने में उसे अच्छा लग रहा है.