भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश त्रस्त है. इसके संक्रमण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई है. जहां जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर ट्रक चालक और परिचालकों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना पड़ता है. हमें रास्ते में दो से 3 दिन तक भोजन नसीब नहीं होता है.
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन प्रत्येक राज्य की चेकपोस्ट पर हमें भोजन बनाने के लिए रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाए. जिससे हम भी हमारे ट्रक में ही भोजन बनाकर हमारा पेट भर सके और आवश्यक सेवाओं का परिवहन एक जगह से दूसरी जगह कर सकें.
ट्रक ड्राइवर रोशन ने कहा कि मैं पंजाब से गुजरात पशुओं के लिए पशु आहार लेकर जा रहा हूं. लेकिन हमें कहीं पर भी भोजन नहीं मिला है. यहां तक कि हम साथ लाए थे, वह भी खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें- अजमेर में कोरोना वायरस का पिंडदान कर युवाओं ने मुंडवाया सिर
वहीं एक अन्य ड्राइवर असलम जो महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली दवाइयां लेकर जा रहा था उसने बताया कि मुंबई से दिल्ली तक हमें बिल्कुल भोजन नसीब नहीं हो रहा है. अब देखना यह होगा कि केन्द्र और राज्य सरकार गरीबों के लिए विशेष ध्यान दे रही है. वहीं ट्रक चालकों की पीड़ा के लिए क्या नई घोषणा करती है.