ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: फैक्‍ट्री मालिक से परेशान श्रमिक ने लगायी फांसी, मरने से पहले बनाया अपना खुद का वीडियो - serious charge on factory owner

भीलवाड़ा के मांडल थाना एरिया से एक श्रमिक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. श्रमिक ने पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखा, उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. हालांकि श्रमिक द्वारा बनाई गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कुछ फैक्ट्री मालिकों और जिस घर में वह किराए पर रह रहा था. उस मकान मालिक के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

आत्महत्या की खबर  मांडल थाना एरिया  आरजियां गांव  फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप  वीडियो जारी कर किया खुदकुशी  सहायक उप निरीक्षक चिराग अली  bhilwara news  crime news  suicide news  mandal police station area
श्रमिक ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2020, 6:24 PM IST

भीलवाड़ा. मांडल थाना क्षेत्र के आरजियां गांव दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट लिखा और अपनी परेशानी बताते हुए एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रमिक ने की खुदकुशी

खुदकुशी करने वाले श्रमिक ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि उसे दो निजी फैक्ट्रियों के मालिक काम नहीं करने दे रहे हैं. उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से वह काफी परेशान और आहत हो गया है. उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह जहां भी काम करने के लिए जाता था, उसे फैक्ट्री मालिक फोन करके निकलवा देते थे. हालांकि उसने वीडियो में कई बार मुझे माफ कर देना...मुझे माफ कर देना भी कहा है, जिसे वीडियो के जरिए देखा और सुना जा सकता है. इतना ही नहीं उसके फैक्ट्री मालिक सहित अपने मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वह कमरे का किराया लेकर रह रहा था, जिसकी उम्र 40 साल से अधिक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, खेल मैदान में पेड़ से लटका मिला शव

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक चिराग अली ने बताया कि खुदकुशी करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह बीते कुछ साल से आरजियां गांव में किराए के मकान में रहकर एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें मंगलवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया गया. वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला था. हालांकि जब इस बारे में उसके बच्चों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि वे उसे फाड़कर नाली में फेंक दिए हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर में यूपी के रहने वाले युवक ने की खुदकुशी, पंखे पर झूलता मिला शव

उप निरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट को नाली में से निकलवाया गया और मामला संदिग्ध होने के कारण मृतक के मोबाइल को आईटी सेल के पास भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे फैक्ट्री मालिक आए दिन परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी की है.

भीलवाड़ा. मांडल थाना क्षेत्र के आरजियां गांव दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट लिखा और अपनी परेशानी बताते हुए एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्रमिक ने की खुदकुशी

खुदकुशी करने वाले श्रमिक ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि उसे दो निजी फैक्ट्रियों के मालिक काम नहीं करने दे रहे हैं. उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से वह काफी परेशान और आहत हो गया है. उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह जहां भी काम करने के लिए जाता था, उसे फैक्ट्री मालिक फोन करके निकलवा देते थे. हालांकि उसने वीडियो में कई बार मुझे माफ कर देना...मुझे माफ कर देना भी कहा है, जिसे वीडियो के जरिए देखा और सुना जा सकता है. इतना ही नहीं उसके फैक्ट्री मालिक सहित अपने मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वह कमरे का किराया लेकर रह रहा था, जिसकी उम्र 40 साल से अधिक बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, खेल मैदान में पेड़ से लटका मिला शव

मांडल थाने के सहायक उप निरीक्षक चिराग अली ने बताया कि खुदकुशी करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह बीते कुछ साल से आरजियां गांव में किराए के मकान में रहकर एक निजी फैक्ट्री में काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें मंगलवार को सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया गया. वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला था. हालांकि जब इस बारे में उसके बच्चों से पूछा गया तो उन लोगों ने कहा कि वे उसे फाड़कर नाली में फेंक दिए हैं.

यह भी पढ़ें: अलवर में यूपी के रहने वाले युवक ने की खुदकुशी, पंखे पर झूलता मिला शव

उप निरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट को नाली में से निकलवाया गया और मामला संदिग्ध होने के कारण मृतक के मोबाइल को आईटी सेल के पास भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे फैक्ट्री मालिक आए दिन परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने खुदकुशी की है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.