भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जेल में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों ने जेल परिसर में हंगामा किया. परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कारागृह के बाहर प्रदर्शन किया. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जशदीप भल्ला ने समझाइश देकर परिजनों को शांत कराया. कार्यवाहक जेल अधीक्षक ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- भीलवाड़ा नगर परिषद में मंजू पोखरना बनीं कार्यवाहक सभापति, कांग्रेसी खेमे में खुशी की लहर
कैदी के भाई अब्दुल रज्जाक पठान का आरोप है, कि मोहम्मद हुसैन से मिलने के लिए जेलकर्मी रुपए की मांग करते थे. जेलकर्मियों को जब पैसा नहीं दिया तो उन्होंने उससे मारपीट की थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं कार्यवाहक जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ ने कहा, कि मोहम्मद हुसैन को 21 नवंबर को 1 महीने की साधारण कारावास की सजा सुनाई गई थी. शुक्रवार की सुबह उसने नाश्ता किया था. कुछ देर बाद उसके सीने में दर्द होना शुरू हो गया. बिना देरी किए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आला अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. बता दें, कि मोहम्मद हुसैन पर उसकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी वजह से उसे 15 दिन पहले ही जेल भेजा गया था.