ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में राज्य चिकित्‍सा मंत्री ने किया राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण "मिशन इन्‍द्रधनुष" का आगाज - Mission Indradhanush opens in Bhilwara

भीलवाड़ा में राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज सोमवार को चिकित्‍सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने किया. यह समारोह बापूनगर सामुदायिक भवन में बच्‍चों को टीके की खुराक पीलाकर शुरू किया गया.

Inaugurates State Level Immunization Mission Indradhanush
राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 2:49 PM IST

भीलवाड़ा. राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज भीलवाड़ा में चिकित्‍सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने किया. बापूनगर सामुदायिक भवन में हुए राज्‍य स्‍तरीय समारोह में बच्‍चों को टीके की खुराक पीलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 24 जिलों में सोमवार को इस अभियान की शुरूआत हुई है.

राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज

जिसका पहला चरण आज से शुरू हुआ है. जबकि दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा. इसके अलावा टीकाकरण अभियान को लेकर शर्मा ने यह भी कहा कि विभाग टीकाकरण को लेकर गंभीर है और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्‍प लिया है. इस मौके पर उन्‍होंने दावा किया है कि राजस्‍थान आज प्रदेश में मेडिकल हेल्‍थ सेवाओं को लेकर प्रथम 5 राज्‍यों में शुमार है.

इस दौरान कार्यक्रम में बीज निगम के पूर्व अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र राठौड, पूर्व मंत्री हरीमोहन शर्मा, कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते, एडीशनल डायरेक्‍टर डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्‍ताक खान और महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय अधीक्षक डॉ.अरूण गौड भी मौजूद रहे. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी गर्भवती माता और 2 वर्ष से कम आयु का शिशु टीकाकरण से वंचित ना रहे. वहीं, 24 जिलों में मिशन इंद्रधनुष के इस चरण का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत अगले 15 दिन तक टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं और 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा. इसके बाद अगले चरण में 22 मार्च से पुनः यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण आवश्यक है.

चिकित्सा विभाग माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टीकाकरण की गति थोड़ी धीमी हुई है. किंतु राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर आधारभूत व्यवस्थाएं खड़ी की है. जिससे टीकाकरण की गति को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. साथ ही कोरोना वैक्सीन के मामले में 84 फीसदी से अधिक टीकाकरण कर राजस्थान ने देशभर में बेहतर प्रदर्शन किया है.

भीलवाड़ा. राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज भीलवाड़ा में चिकित्‍सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने किया. बापूनगर सामुदायिक भवन में हुए राज्‍य स्‍तरीय समारोह में बच्‍चों को टीके की खुराक पीलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 24 जिलों में सोमवार को इस अभियान की शुरूआत हुई है.

राज्‍य स्‍तरीय टीकाकरण मिशन इन्‍द्रधनुष का आगाज

जिसका पहला चरण आज से शुरू हुआ है. जबकि दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा. इसके अलावा टीकाकरण अभियान को लेकर शर्मा ने यह भी कहा कि विभाग टीकाकरण को लेकर गंभीर है और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्‍प लिया है. इस मौके पर उन्‍होंने दावा किया है कि राजस्‍थान आज प्रदेश में मेडिकल हेल्‍थ सेवाओं को लेकर प्रथम 5 राज्‍यों में शुमार है.

इस दौरान कार्यक्रम में बीज निगम के पूर्व अध्‍यक्ष धर्मेन्‍द्र राठौड, पूर्व मंत्री हरीमोहन शर्मा, कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते, एडीशनल डायरेक्‍टर डॉ. इन्‍द्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्‍ताक खान और महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय अधीक्षक डॉ.अरूण गौड भी मौजूद रहे. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें: जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी गर्भवती माता और 2 वर्ष से कम आयु का शिशु टीकाकरण से वंचित ना रहे. वहीं, 24 जिलों में मिशन इंद्रधनुष के इस चरण का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत अगले 15 दिन तक टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं और 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों को चिन्हित कर टीकाकरण किया जाएगा. इसके बाद अगले चरण में 22 मार्च से पुनः यह कार्य प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही गर्भवती माताओं एवं शिशुओं के स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण आवश्यक है.

चिकित्सा विभाग माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में टीकाकरण की गति थोड़ी धीमी हुई है. किंतु राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर आधारभूत व्यवस्थाएं खड़ी की है. जिससे टीकाकरण की गति को तेजी से बढ़ाया जा रहा है. साथ ही कोरोना वैक्सीन के मामले में 84 फीसदी से अधिक टीकाकरण कर राजस्थान ने देशभर में बेहतर प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.