खैरथल: पुलिस ने जानवरों की हत्या और तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. किशनगढ़ बास थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 15 जनवरी को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पडासला, रुध बिरसंगपुर गांव के गिड़ावड़े में आधा दर्जन जानवरों के अवशेष पड़े हैं. जिस पर चिकित्सा विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो जांच में पता चला कि मृत जानवरों के अवशेष चार-पांच दिन पुराने हैं.
इस घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इस दौरान रविवार की शाम को थानाधिकारी मय जाप्ता के गांवमिर्जापुर और बृसंगपुर में दबिश देकर मौसम उर्फ मुद्दी पुत्र जोरमल मेव निवासी बृसंगपुर थाना किशनगढबास, अनीश खां पुत्र कासम मेव निवासी रोशन का बास बाघोडा थाना किशनगढ़बास, तारून खां पुत्र अब्दुल करीम उर्फ बोडा निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास, शौकिन पुत्र नब्बी निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास, कामिल पुत्र फजरू निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास, खालिद उर्फ खल्ली पुत्र अब्दुल करीम उर्फ बोडा निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास, सकी मोहम्मद उर्फ सकी पुत्र जुहुरू मेव निवासी बृसंगपुर थाना किशनगढ़बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तस्करी में उपयोग ली गई दो एसयूवी गाड़ियों को जप्त किया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी गाड़ियों से पुलिस की रेकी करते थे और उसके बाद जानवरों को गाड़ी में भरकर तस्करी करते ले जाते थे. पकड़े गए आरोपी तस्करी एवं जानवर वध मामले में पहले भी लिप्त रहे हैं. जिला पुलिस के द्वारा तस्करो के कार्रवाई करते हुए पिछले 9 महीने में कुल 14 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.