ETV Bharat / state

Ruckus in Bhilwara : आसींद में बवाल के बाद गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज, दुकानें बंद...पुलिस जाब्ता तैनात - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में मंगलवार को बवाल हो गया. एक लड़की के दूसरे समुदाय के लड़के के साथ होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पाए जाने की घटना (People Demonstrated at Police Station in Bhilwara) सामने आने के बाद हालात इस कदर बिगड़ गए कि इलाके में पुलिस जाब्ता तैनात करना पड़ा. यहां जानिए क्या है पूरा मामला...

Ruckus in Bhilwara
भड़के लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 8:49 PM IST

भीलवाड़ा. आसींद कस्बे में एक लड़की के लड़के के साथ होटल के कमरे में संदिग्ध पाए जाने के बाद (Ruckus in Bhilwara) हंगामा हो गया. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. वहीं, लड़की के समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के समाज के लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और लड़के को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. घटना को देखते हुए कस्बे के बाजार बंद हो गए हैं और जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, इस मामले के सामने आने के बाद सैकड़ों की संख्या में लड़की के समाज के लोग आसींद कस्बे में पहुंच गए और आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आसींद थाने के बाहर (Protest in Bhilwara) प्रदर्शन किया. वहीं, स्थिति को देखते हुए शहर के व्यापारियों ने स्वत: ही बाजार बंद कर दिए. सूचना मिलते ही आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने संबंधित लड़की के समाज के लोगों से समझाइश की.

क्या कहा भीलवाड़ा एसपी ने...

यह है पूरा मामला : आसींद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ (Ruckus in Asind Police Station Area) आसींद बस स्टैंड के पास एक होटल के कमरे में मिली. जहां होटल के आसपास लोगों को शंका हुई तो लोगों ने होटल के कमरे से युवक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही लड़की के समाज के लोग भी काफी संख्या में आसींद पहुंच गए और आसींद थाने के बाद एकत्रित होकर संबंधित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

पढ़ें : राजस्थान: भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, मृतक का हुआ पोस्टमार्टम...पुलिस पहरे में एंबुलेंस से ले गए शव

क्षेत्र के लोगों में आक्रोश : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज का जन्म आसींद में हुआ था. ऐसे में यहां के लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, मंगलवार की इस घटना से लोगों का आक्रोश नहीं बढ़े, इसके लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

Bhilwara Girl Molestation Case
लोगों में आक्रोश, बाजार बंद...

आरोपी युवक गिरफ्तार : भीलवाड़ा जिले के आसींद में मचे बवाल के बीच आरोपी युवक को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी आसींद पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मामले को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हमने गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया है. इसकी जांच डिप्टी स्तर के अधिकारी करेंगे.

भीलवाड़ा. आसींद कस्बे में एक लड़की के लड़के के साथ होटल के कमरे में संदिग्ध पाए जाने के बाद (Ruckus in Bhilwara) हंगामा हो गया. दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. वहीं, लड़की के समाज के लोगों में काफी आक्रोश है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़की के समाज के लोगों ने थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और लड़के को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. घटना को देखते हुए कस्बे के बाजार बंद हो गए हैं और जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया है.

दरअसल, इस मामले के सामने आने के बाद सैकड़ों की संख्या में लड़की के समाज के लोग आसींद कस्बे में पहुंच गए और आरोपी युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आसींद थाने के बाहर (Protest in Bhilwara) प्रदर्शन किया. वहीं, स्थिति को देखते हुए शहर के व्यापारियों ने स्वत: ही बाजार बंद कर दिए. सूचना मिलते ही आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने संबंधित लड़की के समाज के लोगों से समझाइश की.

क्या कहा भीलवाड़ा एसपी ने...

यह है पूरा मामला : आसींद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की दूसरे समुदाय के एक युवक के साथ (Ruckus in Asind Police Station Area) आसींद बस स्टैंड के पास एक होटल के कमरे में मिली. जहां होटल के आसपास लोगों को शंका हुई तो लोगों ने होटल के कमरे से युवक को बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. सूचना मिलते ही लड़की के समाज के लोग भी काफी संख्या में आसींद पहुंच गए और आसींद थाने के बाद एकत्रित होकर संबंधित युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

पढ़ें : राजस्थान: भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, मृतक का हुआ पोस्टमार्टम...पुलिस पहरे में एंबुलेंस से ले गए शव

क्षेत्र के लोगों में आक्रोश : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज का जन्म आसींद में हुआ था. ऐसे में यहां के लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, मंगलवार की इस घटना से लोगों का आक्रोश नहीं बढ़े, इसके लिए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

Bhilwara Girl Molestation Case
लोगों में आक्रोश, बाजार बंद...

आरोपी युवक गिरफ्तार : भीलवाड़ा जिले के आसींद में मचे बवाल के बीच आरोपी युवक को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी आसींद पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मामले को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हमने गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया है. इसकी जांच डिप्टी स्तर के अधिकारी करेंगे.

Last Updated : Jul 12, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.