भीलवाड़ा. जिले के शाहपुरा क्षेत्र से गुजरने वाले भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाईवे पर मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसकी जद में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि शाहपुरा क्षेत्र के भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बताया गया कि घटना के दौरान दंपती और उनका बेटा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए शाहपुरा जा रहे थे, तभी दुर्घटना के शिकार हो गए.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे मृतक - घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुरा पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहां फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखा गया है. थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाईवे पर एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल
मृतकों की हुई शिनाख्त - तीनों मृतकों की शिनाख्त फकीर मोहम्मद, पत्नी शमीम बानो और बेटे अली सलावट के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के दौरान तीनों बाइक पर सवार होकर भीलवाड़ा के गांधीनगर से शाहपुरा एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रोडवेज की चपेट में आ गए. मृतक मूल रूप से चित्तौड़गढ़ के भदेसर के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने रोडवेज बस को किया जब्त - वहीं, हादसे की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा, गुलाबपुरा डिप्टी लोकेश, शाहपुरा सीआई राजकुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, जहां सरपंच कालूराम जाट व ग्रामीणों की मदद से शवों को निकालकर शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. हादसे की सूचना पर मुस्लिम समाज के सदर हमीद खां कायमखानी सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. पुलिस ने वैशालीनगर जयपुर डिपो की रोडवेज बस को जब्त कर लिया है. इधर, मृतक जिस शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, वहां घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. बताया गया कि मृतक शाहपुरा निवाली मोहम्म्द हुसैन सलावट की बेटियों के निकाह में शामिल होने के लिए जा रहे थे.