भीलवाड़ा. शहर के पास डेरे में रहने वाले परिवार में एक 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. मासूम का इलाज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.
ये भी पढ़ेंः 9 साल की मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनीः भीलवाड़ा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सभी स्तब्ध हैं. कोतवाली थाना इलाके में रहने वाली एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हैवानियत की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मासूम का भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. अभी तक बच्ची वास्तविक स्थिति के बारे में डॉक्टर कुछ भी नहीं बता रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 12 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास और जुर्माना
मेहनत मजदूरी करतें माता-पिताः सदर पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा के पंचवटी चौराहे के पास डेरे में पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ रहते हैं. दोनों पति-पत्नी साथ में मेहनत मजदूरी करते हैं. पिछले एक महीने से यहां रहकर यह परिवार मजदूरी कर रहा है. जहां रात को दो बजे के आसपास एक अज्ञात दरिंदा बच्ची को उठाकर लेकर गया और बच्ची के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया. बच्ची की उम्र मात्र 6 वर्ष है इसलिए वह ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है.
अलग-अलग टीमें गठितः पुलिस ने इस मामले को अति गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर एफएसएल और एमओबी टीमें भी बनाई हैं. उन्होंने मौके की तस्दीक की है. वहीं बच्ची का बड़े डॉक्टरों के सुपरविजन में इलाज चल रहा है. रामचंद्र चौधरी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले की तलाश के लिए हमने टीमों के साथ मुखबिरों को भी लगा दिया है. जल्द ही इसका खुलासा होगा लेकिन वर्तमान में बच्ची के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी को लेकर उसका इलाज करवाना जरूरी है.