ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन, धीरज गुर्जर ने दिया ये बड़ा बयान...

भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने कहा कि राजस्थान खेलों को बढ़ावा देने में प्रथम राज्य है जहां नौकरियों में भी 2 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ी बात कही.

Rajasthan State Level Wrestling Competition
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 7:45 PM IST

भीलवाड़ा. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में भीलवाड़ा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में (Dheeraj Gurjar on Bharat Jodo Yatra) जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी के लिए इससे बड़ा प्रेम, तपस्या और बलिदान कुछ नहीं हो सकता है.

दरअसल, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (Rajasthan State Level Wrestling Competition) कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस कुश्ती प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां आज कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा में पिछले 2 दिन से कुश्ती का महाकुंभ चल रही थी, जिसका आज समापन हुआ है.

क्या कहा धीरज गुर्जर ने...

मैं इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर व समस्त पहलवानों को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने भीलवाड़ा के अंदर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाई. इसमें 400 पहलवानों ने अपना कौशल दिखाया मुझे विश्वास है कि जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में जिस तरह भीलवाड़ा में कुश्ती के पहलवान तैयार हो रहे हैं. उससे मुझे महसूस होता है कि भीलवाड़ा का खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा और ओलंपिक मेडल लेकर आएगा.

राजस्थान के इतिहास में राजस्थान के मुख्यमंत्री खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रदेश मे खेलों को बढ़ावा देने के लिए 2 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की है, जो अपने आप में बहुत अच्छी घोषणा है. इस घोषणा से राजस्थान में आने वाले 10 साल में इतने खिलाड़ी हो जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों के मामले में राजस्थान हिंदुस्तान में नंबर वन राज्य हो जाएगा. आज खेल संघ ने खिलाड़ियों को TA-DA को लेकर जो समस्या बताया, उसको लेकर जनवरी माह में मैं इनको साथ लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उनका निराकरण करवाऊंगा.

पढ़ें : धीरज गुर्जर बोले, वैचारिक मतभेदों के बावजूद हम सब एक, जीतेंगे Mission 2023

वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि मैं कल ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में झालावाड़ था. आज यहां वापिस भारत जोड़ो यात्रा के अंदर जाऊंगा. राजस्थान का सौभाग्य है कि 20 दिन तक राहुल गांधी राजस्थान में पैदल चलेंगे. राहुल गांधी ने जो मुहिम भारत जोड़ो यात्रा की उठाई है, उससे लोगों का काफी जनसमर्थन मिल रहा है. इससे बड़ा राहुल गांधी के लिए प्रेम, तपस्या और बलिदान कुछ नहीं हो सकता है. राजस्थान की वीर भूमि में हम राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत करते हैं.

भीलवाड़ा. राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में भीलवाड़ा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में (Dheeraj Gurjar on Bharat Jodo Yatra) जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी के लिए इससे बड़ा प्रेम, तपस्या और बलिदान कुछ नहीं हो सकता है.

दरअसल, भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय (Rajasthan State Level Wrestling Competition) कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस कुश्ती प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां आज कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा में पिछले 2 दिन से कुश्ती का महाकुंभ चल रही थी, जिसका आज समापन हुआ है.

क्या कहा धीरज गुर्जर ने...

मैं इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश गुर्जर व समस्त पहलवानों को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने भीलवाड़ा के अंदर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाई. इसमें 400 पहलवानों ने अपना कौशल दिखाया मुझे विश्वास है कि जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में जिस तरह भीलवाड़ा में कुश्ती के पहलवान तैयार हो रहे हैं. उससे मुझे महसूस होता है कि भीलवाड़ा का खिलाड़ी आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगा और ओलंपिक मेडल लेकर आएगा.

राजस्थान के इतिहास में राजस्थान के मुख्यमंत्री खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. प्रदेश मे खेलों को बढ़ावा देने के लिए 2 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की है, जो अपने आप में बहुत अच्छी घोषणा है. इस घोषणा से राजस्थान में आने वाले 10 साल में इतने खिलाड़ी हो जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों के मामले में राजस्थान हिंदुस्तान में नंबर वन राज्य हो जाएगा. आज खेल संघ ने खिलाड़ियों को TA-DA को लेकर जो समस्या बताया, उसको लेकर जनवरी माह में मैं इनको साथ लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री से मिलूंगा और उनका निराकरण करवाऊंगा.

पढ़ें : धीरज गुर्जर बोले, वैचारिक मतभेदों के बावजूद हम सब एक, जीतेंगे Mission 2023

वहीं, भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर कहा कि मैं कल ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में झालावाड़ था. आज यहां वापिस भारत जोड़ो यात्रा के अंदर जाऊंगा. राजस्थान का सौभाग्य है कि 20 दिन तक राहुल गांधी राजस्थान में पैदल चलेंगे. राहुल गांधी ने जो मुहिम भारत जोड़ो यात्रा की उठाई है, उससे लोगों का काफी जनसमर्थन मिल रहा है. इससे बड़ा राहुल गांधी के लिए प्रेम, तपस्या और बलिदान कुछ नहीं हो सकता है. राजस्थान की वीर भूमि में हम राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.