ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस में सिर्फ खड़गे-राहुल गुट, आलाकमान तय करेंगे मुख्यमंत्री का चेहरा

कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर (Sachin Pilot on CM Face in Rajasthan) रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है, सिर्फ राहुल और खड़गे गुट है.

Sachin Pilot in Bhilwara
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 8:15 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 9:36 PM IST

कांग्रेस नेता सचिन पायलट

भीलवाड़ा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है, सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी गुट है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक और कांग्रेस अलाकमान ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेंगे.

सरकार वापस बने, पहली प्राथमिकता : पायलट ने कहा कि मतदाताओं, आमजन और कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिला है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2018 चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी, इस बार पहले से ज्यादा बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी में रीत पुरानी है. बहुमत आता है तो विधायक दल के सदस्य और पार्टी का हाईकमान निर्णय करता है कि कौन सीएम बनेगा. हमारी सरकार और पार्टी मिलकर चुनाव के लिए काम कर रही है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश में हमारी सरकार फिर से बने.

पढे़ं. सचिन पायलट ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर बताया फेल, अजमेर में गहलोत समर्थक भी मिले, अब इस बात की चर्चा

मुद्दे की बात पहले भी की, आज भी करता हूं : 3 महीने पहले आपने प्रदेश सरकार का विरोध किया था, इस सवाल पर पायलट ने कहा कि मेरे शब्द हमेशा शालीन रहे हैं. मुद्दे की बात पहले भी की थी और आज भी करता हूं. हमारी सरकार ने पेपर लीक को लेकर नया कानून बनाया है. इस समस्या का जड़ से समाधान हो और इस पर काम कर रहे हैं. करप्शन के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी और हमारी पार्टी हमेशा बोलती आई है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: ससुराल पक्ष को जेल ना जाने पड़े, इसलिए ज्योति मिर्धा ने ज्वाइन की भाजपा-बेनीवाल

छोटे दल पहले भी आए और आगे भी आएंगे : ज्योति मिर्धा का भाजपा का दामन थामने पर हनुमान बेनीवाल के बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी है. अलग-अलग तरह के नेता हैं, जिनकी अलग सोच है. हमें सामूहिक लीडरशिप पर विश्वास है. राजस्थान में मूलतः दो ही पार्टियों के बीच चुनाव होता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हैं. बाकी छोटे-मोटे दल पहले भी आए हैं और आगे भी आएंगे. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है. 2023 में भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी विजय होगी.

पढे़ं. सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे और मेरी मां को अभद्र बोलने वालों के साथ मैं मंच शेयर नहीं कर सकती

प्रदेश में चुनाव का समय आ गया है, कुछ नेता जाएंगे कुछ आएंगे यह दौर चलता रहेगा. कांग्रेस पार्टी में सिर्फ राहुल और खड़गे कैम्प हैं. इसमें सब लोग मिले हुए हैं. हमारा चुनाव चिह्न हाथ का निशान और पार्टी कांग्रेस है, जिसके माध्यम से हम चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस में सिर्फ एक ही गुट है वो है राहुल और खड़गे गुट. सचिन पायलट कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर भीलवाड़ा पहुंचे थे. यहां उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद पायलट भीलवाड़ा शहर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवचरण माथुर के आवास पर पहुंचे.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट

भीलवाड़ा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है, सिर्फ मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी गुट है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक और कांग्रेस अलाकमान ही मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेंगे.

सरकार वापस बने, पहली प्राथमिकता : पायलट ने कहा कि मतदाताओं, आमजन और कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिला है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 2018 चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी थी, इस बार पहले से ज्यादा बहुमत के साथ हम सरकार बनाएंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर पायलट ने कहा कि हमारी पार्टी में रीत पुरानी है. बहुमत आता है तो विधायक दल के सदस्य और पार्टी का हाईकमान निर्णय करता है कि कौन सीएम बनेगा. हमारी सरकार और पार्टी मिलकर चुनाव के लिए काम कर रही है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश में हमारी सरकार फिर से बने.

पढे़ं. सचिन पायलट ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर बताया फेल, अजमेर में गहलोत समर्थक भी मिले, अब इस बात की चर्चा

मुद्दे की बात पहले भी की, आज भी करता हूं : 3 महीने पहले आपने प्रदेश सरकार का विरोध किया था, इस सवाल पर पायलट ने कहा कि मेरे शब्द हमेशा शालीन रहे हैं. मुद्दे की बात पहले भी की थी और आज भी करता हूं. हमारी सरकार ने पेपर लीक को लेकर नया कानून बनाया है. इस समस्या का जड़ से समाधान हो और इस पर काम कर रहे हैं. करप्शन के खिलाफ हमारे नेता राहुल गांधी और हमारी पार्टी हमेशा बोलती आई है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023: ससुराल पक्ष को जेल ना जाने पड़े, इसलिए ज्योति मिर्धा ने ज्वाइन की भाजपा-बेनीवाल

छोटे दल पहले भी आए और आगे भी आएंगे : ज्योति मिर्धा का भाजपा का दामन थामने पर हनुमान बेनीवाल के बयान पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी है. अलग-अलग तरह के नेता हैं, जिनकी अलग सोच है. हमें सामूहिक लीडरशिप पर विश्वास है. राजस्थान में मूलतः दो ही पार्टियों के बीच चुनाव होता है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस हैं. बाकी छोटे-मोटे दल पहले भी आए हैं और आगे भी आएंगे. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है. 2023 में भी मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी विजय होगी.

पढे़ं. सीएम की सभा में नहीं जाने पर दिव्या ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे और मेरी मां को अभद्र बोलने वालों के साथ मैं मंच शेयर नहीं कर सकती

प्रदेश में चुनाव का समय आ गया है, कुछ नेता जाएंगे कुछ आएंगे यह दौर चलता रहेगा. कांग्रेस पार्टी में सिर्फ राहुल और खड़गे कैम्प हैं. इसमें सब लोग मिले हुए हैं. हमारा चुनाव चिह्न हाथ का निशान और पार्टी कांग्रेस है, जिसके माध्यम से हम चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस में सिर्फ एक ही गुट है वो है राहुल और खड़गे गुट. सचिन पायलट कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की दादी के निधन पर भीलवाड़ा पहुंचे थे. यहां उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद पायलट भीलवाड़ा शहर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवचरण माथुर के आवास पर पहुंचे.

Last Updated : Sep 12, 2023, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.