भीलवाड़ा. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार अलसुबह से ही भीषण कोहरा छाया हुआ है . जहां बुधवार सुबह 9 बजे तक 10-10 फीट दूर तक कुछ भी नहीं नजर नहीं आ रहा था. वहीं कोहरे के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ गया है.
जिले में बुधवार अलसुबह से ही भीषण कोहरा छाया हुआ है. साथ ही कोहरे के कारण जिले में गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लगातार पिछले 5 दिनों से कोहरा होने के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है. किसानों का मानना है, कि कोहरे के कारण इस बार बोई गई रबी की फसल के रूप में गेहूं, चना, सरसों, तारामीरा की फसल में अच्छी उपज हो सकती है.
यह भी पढ़ें. Exclusive : जनगणना 2021 का प्रथम चरण इसी वर्ष 1 अप्रैल से, पूछे जाएंगे ये 31 सवाल
वहीं बुधवार को जिले में पंचायत राज चुनाव है. जहां कोहरे के कारण भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़, जहाजपुर, सहाड़ा और करेड़ा पंचायत समितियों समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच पद और वार्ड पंच पद के लिए मतदान हो रहा है. कोहरे के कारण सुबह मतदान केंद्र तक कम मतदाता पहुंचे.