भीलवाड़ा. जिले के कोटडी ग्राम पंचायत में सरपंच को नियम के विरूद्ध पट्टा जारी करने के आरोप में निलंबित किया गया था. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री और पंचायत राज विभाग के केबिनेट मंत्री सचिन पायलट के पुतले की कस्बे में शव यात्रा निकाली.
जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के बाहर पायलट को पुतला दहन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. कोटडी ग्राम पंचायत के सरपंच जमनलाल डीडवानिया पर नियम के विरूद्ध पट्टा जारी करने के आरोप लग थे.
पढ़ें- जयपुर: निगम के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों में नहीं दिया जा रहा बीजेपी विधायकों को न्योता
जिसकी शिकायत मिलने पर सरकार ने जांच शुरू करवाई थी और प्रारंभिक जांच के दौरान सरपंच पर आरोप प्रमाणित होने के बाद मंगलवार को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को कस्बेवासियों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.