भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण अब प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. जिसके तहत भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट परिसर में बिना मास्क प्रवेश वर्जित कर दिया है. उन्होंने एक टीम का गठन किया है जो कलेक्ट्रेट परिसर में बिना मास्क के घूम रहे या फिर ऑफिस में कार्य करने वाले व्यक्तियों का चालान काटेगी.
वहीं मास्क के प्रति जागरूकता लाने के लिए परिसर में जगह-जगह बैनर भी लगाए गए हैं. जिसमें नो मास्क नो एंट्री लिखा हुआ है. इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है जो बिना मास्क के लोगों का चालान बना रही है. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ब्रह्माराम चौधरी ने कहा कि जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर हम बिना मास्क के किसी को भी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.
इसके साथ ही अगर कार्यालय में कोई भी व्यक्ति बिना मास्क काम करता हुआ पाया जाएगा तो उसका चालान काटा जाएगा. साथ ही बाहर के लोगों के लिए इस टीम की ओर से पहले कोरोना जागरूकता को लेकर समझाया जाएगा.
पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बीकानेर शहर बीजेपी ने किया रक्तदान
इसके बावजूद अगर कोई इसकी अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ भी चालान काटा जाएगा. जिससे कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. भीलवाड़ा शहर में भी अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो बिना मास्क लगा कर घूम रहे शहर राहगीरों का चालान काटेगी.