भीलवाड़ा. राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट गुरुवार को जिले के (Ramlal Jat in Bhilwara) सुवाणा कस्बे में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिला न्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा 6 जिलों से गुजरेगी, इस दौरान 521 किलोमीटर की यात्रा रहेगी. इस यात्रा में प्रदेश की हर जिलों को यात्रा में शामिल होने और स्वागत के लिए पॉइंट दिया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक संत की तरह भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. प्रेस से बातचीत करते हुए (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान की तमाम जिलों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. वहीं, प्रदेश में पटवारियों की लंबित मांगों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटवारी जो लंबित मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं उनकी वाजिब मांगें सरकार मान रही है. आज ही उनकी 7 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है.
जाट ने कहा कि कोरोना के बाद प्रशासन गांवो के संग अभियान चले. उन कैंपों में काफी जन समस्याओं का समाधान हुआ, लेकिन फिर भी अधिकारी व स्टाफ की कमी होने से कुछ पेंडेंसी काम रहे हैं. इस बार प्रशासन गांवो के संग अभियान मे रेवेन्यू विभाग की ओर से 23 लाख लोगों के शुद्धिकरण, नामांन्तरण सहित कई काम हुए. प्रदेश में करोड़ों लोगों को इन कैंपों में फायदा हुआ, फिर भी हमारे मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तमाम जिला कलेक्टर व एसडीएम को जनसुनवाई के लिए पाबंद कर रखा है. मैं मेरे विधानसभा क्षेत्र में समय-समय पर जनसुनवाई करता हूं. पूर्व में करेड़ा व मांडल उपखण्ड पर जनसुनवाई की. आज सुवाणा में जनसुनवाई हुई. यहां हमने भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में भी चर्चा की है.
उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक समरसता व देश को अखंड बनाए रखने के लिए भारत जोड़ो जैसी यात्रा निकालने की जरूरत पड़ी. महात्मा गांधी व विनोबा भावे के अलावा कोई आदमी इतना पैदल नहीं चल पाया, जितना राहुल गांधी चल रहे हैं. राहुल गांधी एक संत की तरह राजनीति से ऊपर उठकर यह यात्रा निकाल रहे हैं. आज एक व्यक्ति एक गांव से दूसरे गांव पैदल नहीं जा सकता है, भारत जोड़ो यात्रा ने आम लोगों में जागृति पैदा की है.
राजस्थान में यात्रा को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान में 521 किलोमीटर की यात्रा निकलेगी. यह यात्रा प्रदेश के 6 जिलों में होकर गुजरेगी. हमारे मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तमाम प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि इन 6 जिलों से जब यात्रा गुजरेगी, वहां यात्रा नहीं गुजरने वाले जिले के प्रतिनिधि आकर स्वागत कर सकेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान की हर विधानसभा क्षेत्र से 5-5 पद यात्रियों का नाम तय हुआ है. यह यात्री राहुल गांधी के साथ पैदल चलेंगे. भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस की यात्रा नहीं है सब लोगों की यात्रा है.
इस यात्रा में हर विधानसभा, तहसील से इस यात्रा में लोग शामिल होंगे. अगर यात्रा में प्रदेश से कोई व्यक्ति और शामिल होना चाहता है तो यात्रा के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. उसके चेयरमैन मुमताज मसीह हैं उनको अपना नाम नोट करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश में भारत जोड़ो यात्रा जहां से भी गुजर रही है, वहां लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है. जिससे देश की जनता इन चीजों को समझ रही है कि राहुल गांधी देश हित में यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, प्रदेश में पटवारियों की कमी को लेकर राजस्व मंत्री ने कहा कि हाल ही में नए पटवारियों की भर्ती की है. लगभग दो-तीन दिन में 575 नए पटवारियों की और लिस्ट आ रही है. उनको पद स्थापित किया जाएगा.
प्रदेश में पटवारियों की लंबित मांग को लेकर रामलाल जाट ने कहा कि (Minister Ramlal on Patwari Demands) संगठन हर यूनियन के बने हुए हैं, उनकी जो वाजिब मांग है उनको सरकार मान रही है. आज भी पटवारियों की सात मांगो पर हमारी सहमति बनी है. लेकिन कुछ मांगों को लेकर अधिकारी लेवल पर मीटिंग चल रही है. मेरी भी पटवारी एसोसिएशन के अध्यक्ष से वार्तालाप हुई है. पटवारियों का आमरण अनशन करना उनका हक है, हमने प्रदेश के जिला कलेक्टर और एसडीएम को निर्देश दे रखे कि आमरण अनशन में इन पटवारियों को कोई को दिक्कत नहीं हो. फिर भी उनकी जो मांगें हैं उनको हम पूरी करेंगे. कुछ मांगों की एग्जामिन करने की जरूरत है, उनका एग्जामिन करवाया जा रहा है. प्रदेश में पटवारियों की हर समस्या का हल किया जाएगा.