ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः पंचायत समिति के बाहर मनरेगा श्रमिकों का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - राजस्थान न्यूज

भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति के बाहर पात‍लियास गांव के मनरेगा श्रमिकों ने मेट को हटाने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाईं.

Bhilwara News, Rajasthan News
भीलवाड़ा में मनरेगा श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:11 PM IST

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति पर बुधवार को पात‍लियास गांव के मनरेगा श्रमिकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मनरेगा श्रमिकों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने राजनीतिक दबाव के चलते पहले मेट को हटाकर दूसरे मेट की नियुक्ति कर दी है. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. वहीं, दूसरी तरफ सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने किसी भी तरफ के राजनीतिक दबाव को नकारते हुए मेट के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही है.

भीलवाड़ा में मनरेगा श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

मनरेगा श्रमिक महिला मैना देवी ने कहा कि हमारे गांव में पिछले दो साल से मेट रतन लाल जाट ही कार्य कर रहा है. उनका व्‍यवहार हमारे साथ अच्‍छा है, लेकिन दो दिन पहले उन्‍हें वहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण हम यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मेट रतन लाल जाट ने कहा कि मुझे सचिव और गांव के ही रामेश्‍वर लाल जाट ने राजनीतिक दबाव बनाकर मेट के पद से हटवाया है. ग्रामीण मेरे साथ हैं, इसके कारण ये सभी यहां पर आए हैं.

पढ़ेंः टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेट रतन लाल जाट को हटाने के पीछे किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है. हमें मेट रतन लाल जाट के खिलाफ सम्‍पर्क पोर्टल पर शिकायत प्राप्‍त हुई थी, जिसके कारण इसे हटाया गया है. ये जो रामेश्‍वर लाल की बात कर रहे हैं, उन्‍हे भी यहां से हटा दिया गया है. रतन लाल जो बेवजह ग्रामीणों को लेकर पहुंचा है, इसके कारण हम उसके खिलाफ थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे.

भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा की सुवाणा पंचायत समिति पर बुधवार को पात‍लियास गांव के मनरेगा श्रमिकों ने जमकर प्रदर्शन किया. मनरेगा श्रमिकों ने सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने राजनीतिक दबाव के चलते पहले मेट को हटाकर दूसरे मेट की नियुक्ति कर दी है. प्रदर्शन के दौरान मनरेगा श्रमिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. वहीं, दूसरी तरफ सुवाणा पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने किसी भी तरफ के राजनीतिक दबाव को नकारते हुए मेट के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही है.

भीलवाड़ा में मनरेगा श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

मनरेगा श्रमिक महिला मैना देवी ने कहा कि हमारे गांव में पिछले दो साल से मेट रतन लाल जाट ही कार्य कर रहा है. उनका व्‍यवहार हमारे साथ अच्‍छा है, लेकिन दो दिन पहले उन्‍हें वहां से हटा दिया गया है. जिसके कारण हम यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मेट रतन लाल जाट ने कहा कि मुझे सचिव और गांव के ही रामेश्‍वर लाल जाट ने राजनीतिक दबाव बनाकर मेट के पद से हटवाया है. ग्रामीण मेरे साथ हैं, इसके कारण ये सभी यहां पर आए हैं.

पढ़ेंः टोंक में ACB की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी और व्याख्याता को 96 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेट रतन लाल जाट को हटाने के पीछे किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है. हमें मेट रतन लाल जाट के खिलाफ सम्‍पर्क पोर्टल पर शिकायत प्राप्‍त हुई थी, जिसके कारण इसे हटाया गया है. ये जो रामेश्‍वर लाल की बात कर रहे हैं, उन्‍हे भी यहां से हटा दिया गया है. रतन लाल जो बेवजह ग्रामीणों को लेकर पहुंचा है, इसके कारण हम उसके खिलाफ थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.