भीलवाड़ा. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के कार्य स्थल पर छाया, पेयजल और मेडिकल किट उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आयी. इसकी शिकायत पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए.
वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर सुलभ इलाज कि लिये सीएमएचओ और आरसीएचओ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं. इसे लेकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता पीसी गुप्ता ने आदेश जारी किये हैं. उन्होंने भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी पेयजल की समस्या हैं वहां टैंकर की व्यवस्था से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिये.