भीलवाड़ा. शहर में बिना अनुमति पर बेच रहे गुटखा व्यापारियों पर बुधवार को रसद विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां रसद विभाग ने गुटखा बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों का 11 हजार रुपए का चालान बनाया है. विभाग की इस कार्रवाई से अन्य डेयरी बूथ, कैंटीन संचालकों और गुटका व्यापारियों में हडकंम्प मच गया है.
जिला रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि विगत कई दिनों से शहर में बिना अनुमती गुटखा बेचने को लेकर शिकायत प्राप्त हो रही थी. इसपर शहर के आरसी व्यास कॉलोनी और नेहरू रोड स्थित डेयरी बूथ के साथ ही महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित कैंटीन पर कार्रवाई की गई है.
पढ़ें: गांव की ग्राउंड रिपोर्ट : कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे आदिवासी, जानिए क्यों?
जिसमें यहां से भारी मात्रा में गुटखे बरामद हुए हैं. जिसपर दोनों डेयरी बूथों पर 6 हजार और कैंटिंन पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही यहां से प्राप्त गुटखा भी जप्त कर लिए गए हैं. वहीं, मिश्रा ने यह भी कहा कि ऐसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जिससे अवैध रूप से बेच रहे गुटखे पर लगाम लगाई जा सके.
भीलवाड़ा में तौकते तूफान का असर, बारिश के बाद शहर में भरा पानी
भीलवाड़ा जिले में तौकते तूफान का असर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और शहर में पानी भरने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.