ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का शुभारंभ, विधायक बोले हर आमजन को मिलेगा लाभ - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा में विधायक और अतिरिक्त कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का शुभारंभ किया, इस मौके विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि अब PM मोदी की योजनाओं से हर आमजन लाभान्वित होगा.

भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज
भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 5:51 PM IST

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का शुभारंभ

भीलवाड़ा. विकसित भारत संकल्प यात्रा का सोमवार को भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मा लाल जाट ने शुभारंभ किया. इस दौरान अशोक कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच करीब कल्याण की है, इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से हर गरीब को लाभ मिलेगा. अब हमें भी संकल्प लेकर इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है.

भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज : भीलवाड़ा नगर परिषद की ओर से सोमवार को संगीत कला केंद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज हुआ, जहां शिविर की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई, इस शिविर का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौली बंधन खोलकर किया. यात्रा की शुरुआत के दौरान शिविर में आये लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया. शिविर के शुभारंभ से पहले वैदिक मंत्रोचार के साथ विकसित भारत संकल्प रथ की पूजा अर्चना की गई. वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

आमजन को योजनओं से जोड़ना प्राथमिकता : इस मौके पर नवनिर्वाचित भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर की शुरुआत हुई है. 9 वर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. पीएम ने भारत का विश्व में गौरव बढ़ाने के अलावा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रभु श्री राम का मंदिर व धारा 370 को हटाने से लेकर कई अच्छे काम किए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण के लिए कई योजना चला रहे हैं. वर्तमान में पीएम ने विकसित भारत यात्रा की शुरुआत की है, जहां 39 योजनाओं का लाभ मिलेगा. पांच योजनाओं का तुरंत लाभ मिल सके इसके लिए शिविर में पांच स्टॉल लगाए गए हैं. उन्होने कहा कि अब हमारा कर्तव्य बनता है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जिससे लोगों को तत्काल फायदा मिल सके. हम इन योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का काम करेंगे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट ने कहा कि नगर परिषद भीलवाड़ा की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हुआ है. यहां प्रधानमंत्री के संकल्प की शपथ दिलाई गई, वहीं विकास को लेकर लाभार्थियों को डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, हमने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं के बारे में बताएं.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का शुभारंभ

भीलवाड़ा. विकसित भारत संकल्प यात्रा का सोमवार को भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मा लाल जाट ने शुभारंभ किया. इस दौरान अशोक कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच करीब कल्याण की है, इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से हर गरीब को लाभ मिलेगा. अब हमें भी संकल्प लेकर इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है.

भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज : भीलवाड़ा नगर परिषद की ओर से सोमवार को संगीत कला केंद्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आगाज हुआ, जहां शिविर की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई, इस शिविर का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौली बंधन खोलकर किया. यात्रा की शुरुआत के दौरान शिविर में आये लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराया गया. शिविर के शुभारंभ से पहले वैदिक मंत्रोचार के साथ विकसित भारत संकल्प रथ की पूजा अर्चना की गई. वहीं छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य भी पेश किया गया.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोका, अब विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलेगा लाभ-प्रेमचंद बैरवा

आमजन को योजनओं से जोड़ना प्राथमिकता : इस मौके पर नवनिर्वाचित भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर की शुरुआत हुई है. 9 वर्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. पीएम ने भारत का विश्व में गौरव बढ़ाने के अलावा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रभु श्री राम का मंदिर व धारा 370 को हटाने से लेकर कई अच्छे काम किए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण के लिए कई योजना चला रहे हैं. वर्तमान में पीएम ने विकसित भारत यात्रा की शुरुआत की है, जहां 39 योजनाओं का लाभ मिलेगा. पांच योजनाओं का तुरंत लाभ मिल सके इसके लिए शिविर में पांच स्टॉल लगाए गए हैं. उन्होने कहा कि अब हमारा कर्तव्य बनता है कि प्रधानमंत्री की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़े जिससे लोगों को तत्काल फायदा मिल सके. हम इन योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का काम करेंगे.

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ब्रह्मलाल जाट ने कहा कि नगर परिषद भीलवाड़ा की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज हुआ है. यहां प्रधानमंत्री के संकल्प की शपथ दिलाई गई, वहीं विकास को लेकर लाभार्थियों को डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, हमने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं के बारे में बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.