भीलवाड़ा. जिले में हेलमेट के अनिवार्य होने के चलते सड़कों पर हेलमेट बेचने वाले व्यापारियों की रोजगार की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर आ गई है. जहां अनलॉक के बाद इनका गुजारा नहीं चल पा रहा था. वहीं हेलमेट के अनिवार्य होने के वजह से इनका रोजगार एक बार फिर चल पड़ा है.
यातायात थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देश पर शनिवार को यहां पर कार्रवाई शुरू की गई है. साथ ही शहर के सभी मुख्य चौराहों पर हेलमेट बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. वाहन चालकों के बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के चालान भी काटे हैं. अब तक 400 से 450 लोगों के चालान काटे हैं.
यह भी पढ़ेंः अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने में भीलवाड़ा रहा अव्वल: खनिज अभियंता
वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर मोटर यान अधिनियम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 8 जुलाई को जारी की गई अधिसूचना के तहत हमने नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटना शुरू कर दिया है. अब तक हमने 100 से 150 लोगों के चालान काट दिया है. वहीं इसी के साथ ही हम आमजन से समझाइश और उनको जागरूक कर रहे हैं कि जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट होना अनिवार्य है.
हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि हेलमेट पहनने की कोशिश करें और नियमों का उल्लंघन ना करें. वहीं दूसरी ओर सड़क पर हेलमेट बेचने वाले लखन सेन ने कहा कि जहां कोरोना के चलते लॉकडाउन और अब अनलॉक के बाद जहां हमारा गुजारा चलना मुश्किल हो गया था तो वहीं अब हेलमेट के अनिवार्य होने के चलते हमें एक उम्मीद की किरण नजर आई है. हम भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक महोदय प्रीति चंद्रा का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने भीलवाड़ा में हेलमेट को अनिवार्य कर हमारे रोजगार की गाड़ी को एक बार फिर पटरी पर लाया है.