भीलवाड़ा. जिले में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए जिले के तमाम धर्म गुरुओं से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह कोरोना के समय हॉटस्पॉट जिला बना था, तब आप लोगों ने ही सहयोग किया. उसी तरह अभी वैक्शीनेशन में भी सहयोग करें. जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म किया जा सके.
इसके अलावा उन्होंने ई-रजिस्ट्रेशन और जागरूकता में सहयोग का आह्वान किया. बैठक में एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, अग्रवाल समाज, सर्राफा एसोसिएशन, सिंधी समाज, माली समाज, माहेश्वरी समाज, क्रिश्चियन सेवा समिति, तेली समाज, खटीक समाज, सीरत सराय चैधरी ट्रस्ट, हरी सेवा धाम आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन के समय में सभी सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं आदि ने खुलकर लोगों का सहयोग किया था. उसी प्रकार अब लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का समय आ गया है.
सभी संगठन अपने युवा सदस्यों को इस कार्य में लगाएं और 60 वर्ष से अधिक की उम्र के सीनियर सिटीजन का प्री-रजिस्ट्रेशन करने में मदद करें. साथ ही कहा कि संगठन अपने स्तर पर सूचियां तैयार कर रजिस्ट्रेशन करें, और चिकित्सा विभाग का सहयोग करें. इससे समय और श्रम की बचत होगी. साथ ही सभी पात्र नागरिकों को टीकाकरण में सुविधा भी होगी.