भीलवाड़ा. प्रदेश भर में मौसम में बदलाव और भारी बरसात देखी जा रही है. जिसके बाद मौसम विभाग ने की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन को लेकर कपड़ा नगरी का जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर मंगलवार को आपदा प्रबंधन को लेकर टीमों का प्रशिक्षण शिविर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया. जहां टीम को मौके पर पहुंचने के साथ ही आपदा प्रबंधन के साधनों के उपयोग के बारे में समझाया गया. वहीं, इस दौरान टीमों को राज्य सरकार से प्राप्त नए उपकरण भी सौंपे गए. जो 24 घंटे कलेक्ट्रेट कार्यालय के आपदा शाखा में उपलब्ध रहेंगे.
आपदा प्रबंधन टीम के प्रभारी गोपाल लाल ने कहा कि जिले में आपदा के समय होने वाले मौतों को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन की कई टीमों का गठन किया गया है. जिसमें 42 गोताखोर, 40 तैराक और 40 आपदा प्रबंधन वाहन ड्राइवर है. यह टीमें 24 घंटे में बारी-बारी से कार्य करती है और जैसे ही किसी घटना की सूचना मिलती है तो टीम को तुरंत रवाना कर दिया जाता है.
यह टीम मौके पर जाकर मृतक के शव को बाहर निकालने का प्रयास करती है. इस टीम के लिए बचाव उपकरण हमेशा जिला कलेक्टर कार्यालय स्थित आपदा शाखा में 24 घंटे तैयार रहते हैं. जिससे कि समय की बचत हो और समय पर पहुंचने से लोगों की जान भी बचाई जा सकती है.