ETV Bharat / state

SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'? - Raghu sharma

जयपुर के रामगंज कोरोना वायरस का एपी सेंटर बन चुका है. देश भर में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने की बात कही जा रही है, लेकिन चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रामगंज में ये मॉडल लागू नहीं हो सकता. भीलवाड़ा और रामगंज की भौगोलिक स्थिति अलग है.

राजस्थान न्यूज  Bhilwara model in Ramganj
Corona के खिलाफ जंग में कमजोर पड़ी गहलोत सरकार
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:04 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके अब तक कुल 316 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. राजधानी से अब तक सामने आए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से करीब 70 प्रतिशत अकेले रामगंज के हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू करने की बात कहीं जा रही है लेकिन चिकित्सा विभाग का इसे लेकर अलग ही तर्क है.

Corona के खिलाफ जंग में कमजोर पड़ी गहलोत सरकार

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना ने भीलवाड़ा जिले में अपना प्रकोप दिखाया. भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा था. एक वक्त तो ऐसा आया जब भीलवाड़ा राजस्थान का 'हॉट स्पॉट' तक बन गया. इसी बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भीलवाड़ा जिले में कर्फ्यू लगाया और स्थिति को संभाला. जिसके बाद भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई. वहीं संक्रमण भी कम हो गया. दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज होने लगे.

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

इसके बाद पूरे देश भर में भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा होने लगी. जिसके बाद अन्य राज्यों में भी इस मॉडल को अपनाने की बात सामने आई. लेकिन हैरानी की बात है कि खुद राजधानी ही भीलवाड़ा से सीख लेने में नाकाम साबित हो रही है. राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका प्रदेश में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन चुका है. हर दिन बीतने से साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके अभी तक चिकित्सा विभाग और सरकार इस क्षेत्र में यह मॉडल लागू नहीं कर पाई है.

भीलवाड़ा से रामगंज की भौगोलिक स्थिति अलग- रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा और रामगंज दोनों में भौगोलिक असमानता है क्योंकि रामगंज क्षेत्र में जो मकान है, वह आपस में सटे हुए हैं. एक ही मकान में एक ही परिवार के कई सदस्य रहते हैं. ऐसे में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने की कोशिश रामगंज क्षेत्र में की गई लेकिन वह काम नहीं कर पाई. भीलवाड़ा और रामगंज दोनों ही क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति काफी अलग है. हालांकि, मामले को देखते हुए रामगंज और इसके आसपास के क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों को अलग-अलग स्थानों पर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेट किया जा रहा है.

क्लस्टर में बांटे गए रामगंज के क्षेत्र

वहीं चिकित्सा विभाग ने कहा कि भौगोलिक असमानता होने के चलते रामगंज में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू नहीं किया गया. हालांकि, रामगंज के लिए सरकार ने एक विशेष मॉडल तैयार किया है. जिसे पूरे क्षेत्र को 30 क्लस्टर में बैठकर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग का काम शुरू किया. क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए. जिसके बाद एक दिन में करीब 500 से अधिक सैंपल रामगंज क्षेत्र से लिए जा रहे हैं.

बहरहाल, सरकार की रामगंज इलाके में सख्ती ना दिखाने की अपनी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है, लेकिन अगर समय रहते रामगंज इलाके में सख्ती नहीं बरती गई तो इसे इटली बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके अब तक कुल 316 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. राजधानी से अब तक सामने आए कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से करीब 70 प्रतिशत अकेले रामगंज के हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू करने की बात कहीं जा रही है लेकिन चिकित्सा विभाग का इसे लेकर अलग ही तर्क है.

Corona के खिलाफ जंग में कमजोर पड़ी गहलोत सरकार

प्रदेश में सबसे पहले कोरोना ने भीलवाड़ा जिले में अपना प्रकोप दिखाया. भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा था. एक वक्त तो ऐसा आया जब भीलवाड़ा राजस्थान का 'हॉट स्पॉट' तक बन गया. इसी बीच सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भीलवाड़ा जिले में कर्फ्यू लगाया और स्थिति को संभाला. जिसके बाद भीलवाड़ा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई. वहीं संक्रमण भी कम हो गया. दिनोंदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज होने लगे.

यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार

इसके बाद पूरे देश भर में भीलवाड़ा मॉडल की चर्चा होने लगी. जिसके बाद अन्य राज्यों में भी इस मॉडल को अपनाने की बात सामने आई. लेकिन हैरानी की बात है कि खुद राजधानी ही भीलवाड़ा से सीख लेने में नाकाम साबित हो रही है. राजधानी जयपुर का रामगंज इलाका प्रदेश में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन चुका है. हर दिन बीतने से साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके अभी तक चिकित्सा विभाग और सरकार इस क्षेत्र में यह मॉडल लागू नहीं कर पाई है.

भीलवाड़ा से रामगंज की भौगोलिक स्थिति अलग- रघु शर्मा

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा और रामगंज दोनों में भौगोलिक असमानता है क्योंकि रामगंज क्षेत्र में जो मकान है, वह आपस में सटे हुए हैं. एक ही मकान में एक ही परिवार के कई सदस्य रहते हैं. ऐसे में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने की कोशिश रामगंज क्षेत्र में की गई लेकिन वह काम नहीं कर पाई. भीलवाड़ा और रामगंज दोनों ही क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति काफी अलग है. हालांकि, मामले को देखते हुए रामगंज और इसके आसपास के क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों को अलग-अलग स्थानों पर क्वॉरेंटाइन और आइसोलेट किया जा रहा है.

क्लस्टर में बांटे गए रामगंज के क्षेत्र

वहीं चिकित्सा विभाग ने कहा कि भौगोलिक असमानता होने के चलते रामगंज में 'भीलवाड़ा मॉडल' लागू नहीं किया गया. हालांकि, रामगंज के लिए सरकार ने एक विशेष मॉडल तैयार किया है. जिसे पूरे क्षेत्र को 30 क्लस्टर में बैठकर व्यापक स्तर पर सैंपलिंग का काम शुरू किया. क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए. जिसके बाद एक दिन में करीब 500 से अधिक सैंपल रामगंज क्षेत्र से लिए जा रहे हैं.

बहरहाल, सरकार की रामगंज इलाके में सख्ती ना दिखाने की अपनी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है, लेकिन अगर समय रहते रामगंज इलाके में सख्ती नहीं बरती गई तो इसे इटली बनने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Last Updated : Apr 12, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.