भीलवाड़ा. नगर परिषद सभापति द्वारा भीलवाड़ा शहर में विकास नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए शहरवासियों ने पूर्वांचल जन चेतना समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें सभापति को बर्खास्त करने की मांग करते हुए शहर में विकास कार्य करवाने की मांग की. इस दौरान शहरवासियों ने सभापति पर शहर में विकास कार्य नहीं करवाने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.
पूर्वांचल जन चेतना समिति की अध्यक्ष अर्चना दुबे ने कहा कि नगर परिषद सभापति द्वारा भ्रष्टाचार करने और शहर में विकास कार्य नहीं करवाने को लेकर राज्य सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. अर्चना दुबे ने आरोप लगाया कि शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों फार्म पेंडिंग है. पेंशन के फार्म 2018 से सत्यापन नहीं हुए हैं. नगर परिषद के पास 4 साल से रोड लाइट ही नहीं है. जिसके कारण नई कॉलोनियों में सड़कों पर अंधेरा व्याप्त है. शहर में नालों की सफाई नहीं हो रही है.
अर्चना दुबे ने बताया कि शहर में सड़कें खस्ता हाल है. शहर में नगर परिषद के सभी पार्कों की हालत दयनीय है. शहर में चारों तरफ आवारा पशु का अंबार लगा है. शहर में अवैध अतिक्रमण बढ़ रहा है. भरतपुर में मैरिज गार्डन हादसे के बाद नगर परिषद द्वारा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विवाह स्थलों को सीज किया गया था, लेकिन इसमें भी सभापति ने अवैध रूप से मोटी रकम हासिल की है.