भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भीलवाड़ा जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. जेटली के निधन की सूचना भीलवाड़ा जिले के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिली तो जन्माष्टमी के दिन भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई. जहां भीलवाड़ा के भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला और जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने शोक व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: अरुण जेटली नहीं रहे, लंबे समय से बीमार थे
गुर्जर ने कहा कि जेटली वित्त मंत्री के कार्यकाल में भीलवाड़ा की कपड़ा इंडस्ट्रीज को नये-नये आयाम स्थापित हुए. वहीं मैं इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को संबल प्रदान करे. उन्होंने उनके मिलने की जानकारी साझा करते हुऐ कहा कि जब भी देश में भारतीय जनता पार्टी की बैठक होती थी उस समय हमारी मुलाकात पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से हुई थी, उनका व्यवहार और पार्टी के प्रति समर्पण भाव काबिले तारीफ है.