ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री गौतम दक बोले-इस बार भी किसानों को राहत देने के मूड में है सरकार - किसानों का ऋण माफ

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने भीलवाड़ा में कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के समय किसानों का ऋण माफ किया था. इस बार भी सरकार किसानों को राहत देने के मूड में है.

cooperation minister Gautam Dak
सहकारिता मंत्री गौतम दक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 6:03 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 7:11 PM IST

किसानों के लोन पर क्या बोले सहकारिता मंत्री

भीलवाड़ा. सहकारिता मंत्री गौतम दक शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एक माह में शासन बदलते ही धरातल पर काम हो रहे हैं. पिछली बार जब हमारी सरकार थी, तब किसानों का ऋण माफ किया था. वहीं इस बार भी सरकार किसानों को राहत देने के मूड में हैं.

मंत्री गौतम दक ने पिछली कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार व अपराध को लेकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राजस्थान में भ्रष्टाचार भारी हो गया, लेकिन एक माह में सरकार बदलते ही सब व्यवस्थाएं पटरी पर लौट गई. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले समय जब वसुंधरा राजे की सरकार थी, तब बिना घोषणा किए किसानों का ऋण माफ किया था. अब भी किसान उत्थान के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है. इस बार भी सरकार के मन में किसानों को अधिक से अधिक राहत देने की है.

पढ़ें: बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पहुूंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

केंद्र सरकार दे रही है पीएम सम्मान निधि-किसानों के उत्थान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष किसानों के खाते में 2-2 हजार की तीन किस्त 6000 रुपए भेज रहे हैं, जिससे किसान सशक्त हो रहा है. मंत्री गौतम दक आज जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाते समय अल्प्रवास के लिए भीलवाड़ा सर्किट हाउस में रुके. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही जैन समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां राजस्थानी जन चेतना मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने 130 फीट फूलों की माला पहनकर स्वागत किया.

किसानों के लोन पर क्या बोले सहकारिता मंत्री

भीलवाड़ा. सहकारिता मंत्री गौतम दक शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि एक माह में शासन बदलते ही धरातल पर काम हो रहे हैं. पिछली बार जब हमारी सरकार थी, तब किसानों का ऋण माफ किया था. वहीं इस बार भी सरकार किसानों को राहत देने के मूड में हैं.

मंत्री गौतम दक ने पिछली कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार व अपराध को लेकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में राजस्थान में भ्रष्टाचार भारी हो गया, लेकिन एक माह में सरकार बदलते ही सब व्यवस्थाएं पटरी पर लौट गई. सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले समय जब वसुंधरा राजे की सरकार थी, तब बिना घोषणा किए किसानों का ऋण माफ किया था. अब भी किसान उत्थान के लिए हमारी सरकार कृत संकल्प है. इस बार भी सरकार के मन में किसानों को अधिक से अधिक राहत देने की है.

पढ़ें: बीजेपी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पहुूंचे चित्तौड़गढ़, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

केंद्र सरकार दे रही है पीएम सम्मान निधि-किसानों के उत्थान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष किसानों के खाते में 2-2 हजार की तीन किस्त 6000 रुपए भेज रहे हैं, जिससे किसान सशक्त हो रहा है. मंत्री गौतम दक आज जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाते समय अल्प्रवास के लिए भीलवाड़ा सर्किट हाउस में रुके. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही जैन समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां राजस्थानी जन चेतना मंच के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने 130 फीट फूलों की माला पहनकर स्वागत किया.

Last Updated : Jan 6, 2024, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.