भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट को अपना नामांकन प्रस्तुत किया. जुलूस के साथ रामपाल शर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने वर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा पर भरोसा जताया. रामपाल शर्मा जुलूस के रूप में रामपाल शर्मा जिला निर्वाचन कार्यालय नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन दाखिले के समय कांग्रेस विधायक रामलाल जाट का मौजूद नहीं होना कांग्रेस पार्टी की स्थानीय एकता पर सवाल खड़े करता है.
नामांकन दाखिल के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा कि हमारे मुद्दे विकास के मुद्दे हैं. पूर्ववर्ती भाजपा सांसद ने भीलवाड़ा में कुछ भी विकास का कार्य नहीं किए. हम हमारे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी और राहुल गांधी के ₹72000 देने के वादे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनता भाजपा को नकारते हुए कांग्रेस को विजय बनाएगी.
मांडल से विधायक रामलाल जाट नहीं रहे मौजूद-
नामांकन दाखिल और सभा में मांडल से विधायक रामलाल जाट सभा और नामांकन के दौरान मौजूद नहीं रहे. रामलाल जाट ने जब विधानसभा का चुनाव लड़ा तब रामपाल शर्मा ने रामलाल जाट का साथ नहीं दिया. इसलिए दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी जब भीलवाड़ा के सांसद थे तब मंडल के विधायक रामलाल जाट और रामपाल शर्मा करीबी मित्र थे.