भीलवाड़ा. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित के निर्देश दिए. साथ ही बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए.
बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में बिरडा ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से आमजन को मिले, इसके लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारी धरातल पर मॉनिटरिंग करें.
यह भी पढ़ें. अंग्रेजों की 'फूट डालो, राज करो' की नीति पर चल रही है भाजपा- धीरज गुर्जर
वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मसाला और फूड के सैंपल लेने के निर्देश दिए. जिसके बाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने 17 से 28 फरवरी तक जिले में मसाला सैंपलिंग अभियान चलाने की योजना बताई. वहीं बैठक में चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना वायरस से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयारी रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल बिरडा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली.
यह भी पढ़ें. बाप रे बाप! प्रेमी-प्रेमिका ने प्रॉपर्टी डीलर को डेढ़ करोड़ का चूना लगाया था, अब गिरफ्तार
जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं कोरोना वायरस फैलने की संभावना को देखते हुए चिकित्सा विभाग को समस्त तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिया गया.