भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और सदस्य गण सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा सर्किट हाउस में पहुंचने पर भीलवाड़ा के जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने समिति के सभी सदस्यों और अध्यक्ष का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया.
वहीं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष अर्जुन लाल जीनगर ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जनप्रतिनिधियों और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पर्यावरण बचाने को लेकर बैठक ली की. विधानसभा की पर्यावरण समिति के अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ के कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित समिति के 9 सदस्य सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में भीलवाड़ा जिला प्रमुख ने सभी सदस्यों का स्वागत किया.
पढ़ेंः NCERT के निदेशक ने बालकों को सुयोग्य नागरिक बनाने की शिक्षा देने पर दिया जोर
स्वागत के दौरान विधानसभा के पर्यावरण समिति के अध्यक्ष अर्जुन लाल जीनगर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार वैज्ञानिकों के साथ मिलकर पर्यावरण के संतुलन बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. पर पर्यावरण प्रदूषण इतना हो गया है कि जिससे ओजोन परत में भी छेद हो रहे हैं. गर्मी ज्यादा पड़ने लग गई है. उन्होने कहा कि हमारा पर्यावरण संतुलित रहना चाहिए. ओजोन दिवस के इस मौके पर पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए.
जीनगर ने आगे बताया कि हमारे साथ पर्यावरण की विधानसभा समिति के सदस्य खुशवीर सिंह जी विधायक और महेंद्र सिंह विधायक भी पहुंचे हैं. भीलवाड़ा में वस्त्र उद्योगों द्वारा प्रदूषण फैलाने के सवाल पर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि भीलवाड़ा औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन पर्यावरण को प्रदूषित करना ठीक नहीं है. हम फिजिकल वेरीफिकेशन करेंगे कहां-कहां प्रदूषण हो रहा है और उसके खिलाफ विधानसभा के अंदर प्रतिवेदन सौंपेंगे.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में अंधविश्वास का कहर, 8 महीने की बच्ची को गर्म सलाखों से दागा
वहीं भीलवाड़ा के उपनगर पुर कस्बे में जिंदल सॉ लिमिटेड की तरफ से की गई ब्लास्टिंग से मकानों में दरार आने के मामले को लेकर अर्जुन लाल जीनगर ने कहा कि जिंदल सॉ लिमिटेड हैवी ब्लास्टिंग कर रहे है जिसकी हम निरिक्षण करेंगे. वही भीलवाड़ा से भाजपा विधायक जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ धरना दे रहे हैं वह एक वाजिब धरना है. इसमें पक्ष विपक्ष कुछ नहीं है सबका दायित्व बनता है. साथ ही हमारी मांग है कि जिंदल सॉ लिमिटेड को की तरफ से सभी कस्बे वासियों को राहत प्रदान करवाएं.