ETV Bharat / state

भाजपा की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे सांसद मीणा, सामने ही भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की - BJP MLA thrashed in Bhilwara

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा से मिलने आए पार्टी विधायक (BJP MLA thrashed in Bhilwara) गोपीचंद मीणा से धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें लोग विधायक से खासे नाराज दिख रहे हैं. धक्का मुक्की के शिकार मीणा ने इस पूरे वाकए के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

BJP MLA thrashed in Bhilwara
BJP MLA thrashed in Bhilwara
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 12:44 PM IST

भीलवाड़ा में भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की

भीलवाड़ा. भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा से धक्का-मुक्की का वाकया सामने (BJP MLA thrashed in Bhilwara) आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जिले के जहाजपुर विधानसभा पहुंचे थे, जहां जन आक्रोश यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इसके बाद वो एक पार्टी कार्यकर्ता के घर चाय नाश्ते के लिए पहुंचे. इसी दौरान (Gopichand Meena blames Congress ) भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा से नाराज मीणा समाज के प्रबुद्धजन सांसद से मिलने पहुंचे, यहीं अचानक विधायक गोपीचंद मीणा भी आ गए. इस दौरान मौके पर धक्का-मुक्की हो गई.

ये है पूरा मामला: असल में शुक्रवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन के मौके पर जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसे पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान मीणा को सुनने के लिए भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के (BJP Jan Akrosh Yatra) साथ ही स्थानीय जन पहुंचे थे. इधर, सभा के समापन के बाद सांसद मीणा दौसा निवासी एक सरकारी कर्मचारी पृथ्वीराज मीणा के घर पहुंचे, जहां क्षेत्र के दर्जन भर मीणा समाज के प्रबुद्धजन उनसे मिलने आए. यहीं लोगों ने भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की सांसद से शिकायत की. इसी बीच भाजपा विधायक भी वहां पहुंच गए. जिससे अचानक माहौल बिगड़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें - पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा

ऐसे में वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार मीणा बीच-बचाव के लिए सामने आए. उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि, अब इस वीडियो को लेकर भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को असफल करना चाह रहे थे, लिहाजा उन्होंने उनके साथ ऐसा बर्ताव किया. वहीं, विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

भीलवाड़ा में भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की

भीलवाड़ा. भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा से धक्का-मुक्की का वाकया सामने (BJP MLA thrashed in Bhilwara) आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जिले के जहाजपुर विधानसभा पहुंचे थे, जहां जन आक्रोश यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इसके बाद वो एक पार्टी कार्यकर्ता के घर चाय नाश्ते के लिए पहुंचे. इसी दौरान (Gopichand Meena blames Congress ) भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा से नाराज मीणा समाज के प्रबुद्धजन सांसद से मिलने पहुंचे, यहीं अचानक विधायक गोपीचंद मीणा भी आ गए. इस दौरान मौके पर धक्का-मुक्की हो गई.

ये है पूरा मामला: असल में शुक्रवार को भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के समापन के मौके पर जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसे पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने संबोधित किया. इस दौरान मीणा को सुनने के लिए भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के (BJP Jan Akrosh Yatra) साथ ही स्थानीय जन पहुंचे थे. इधर, सभा के समापन के बाद सांसद मीणा दौसा निवासी एक सरकारी कर्मचारी पृथ्वीराज मीणा के घर पहुंचे, जहां क्षेत्र के दर्जन भर मीणा समाज के प्रबुद्धजन उनसे मिलने आए. यहीं लोगों ने भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की सांसद से शिकायत की. इसी बीच भाजपा विधायक भी वहां पहुंच गए. जिससे अचानक माहौल बिगड़ गया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.

इसे भी पढ़ें - पेपर लीक की CBI जांच हुई तो गहलोत के कुछ विधायक-मंत्री जाएंगे जेल : किरोड़ी मीणा

ऐसे में वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार मीणा बीच-बचाव के लिए सामने आए. उन्होंने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि, अब इस वीडियो को लेकर भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को असफल करना चाह रहे थे, लिहाजा उन्होंने उनके साथ ऐसा बर्ताव किया. वहीं, विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और इस घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.