भीलवाड़ा. जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं, राजनीतिक संगठनों ने भी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पंचायत राज चुनाव की नींव को मजबूत करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी भी तैयारी में जुट गए हैं.
पढ़ें: राज्य सरकार के 44 आबकारी अधिकारियों के तबादलों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाया रोक
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में 5 पंचायत समिति की 125 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच और वार्ड पंच पद के चुनाव 4 चरणों में आयोजित होंगे. भीलवाड़ा जिले के मांडल, आसींद, बदनोर, सुवाणा और हुरडा पंचायत समिति की 125 ग्राम पंचायतों के मुखिया चुने जाएंगे. इसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने भी जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में संगठन के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों में बैठक आयोजित की जा रही है.
पढ़ें: जनसम्पर्क मंत्री डॉ. शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क मुख्यालय का किया दौरा, दिए ये निर्देश
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. हम चुनाव के समय ही सक्रिय नहीं रहते हैं, हम एक सामाजिक सरोकार रखने वाली पार्टी के कार्यकर्ता हैं और 12 महीने सक्रिय रहते हैं. कोरोना महामारी के समय सभी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. चुनाव लोकतंत्र की नींव है और हमारा लक्ष्य है कि पांचों पंचायत समितियों में चुनाव के दौरान पार्टी के अधिक से अधिक कार्यकर्ता जीते. उन्होंने कहा कि हमने सभी मंडलों की बैठक ले ली हैं और सभी जगह हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ही सरपंच बने, इनके लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है.