भीलवाड़ा. भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है. यहां से भाजपा की तरफ से सुभाष बहेडिया प्रत्याशी हैं. उन्होंने पांच लाख से ज्यादा वोटों से अजेय बढ़त बनाए हुए हैं.
बता दें कि भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा की तरफ से सुभाष बहेडिया प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने रामपाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में बहेडिया पांच लाख से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि अभी करीब दो लाख वोटों की गिनती बाकी है.