ETV Bharat / state

शाहपुरा जिले में शामिल करने की आशंका पर विरोध के स्वर, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद

author img

By

Published : May 23, 2023, 6:38 PM IST

हाल ही में शाहपुरा नवगठित जिले के सीमांकन के पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक ही सरकार के विरोध में उतर गए हैं. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को शाहपुरा जिले में सम्मिलित करने की आशंका के चलते मंगलवार को मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया है.

Mandalgarh assembly constituency Bandh
Mandalgarh assembly constituency Bandh

भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को हाल ही में नवगठित शाहपुरा जिले में जोड़ने के विरोध में मंगलवार को संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की थी, जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नया जिला बनाया गया. इसके बाद नए जिले की सीमांकन को लेकर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांडलगढ़, बिजोलिया और कोटड़ी क्षेत्र की कुछ पंचायतों को शाहपुरा जिले में सम्मिलित करने के बाद क्षेत्र के राजनेताओं में विरोध के स्वर उठने लगे हैं.

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद : मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई थी, जिसमें विधानसभा क्षेत्र एक संघर्ष समिति का गठन किया था. इस संघर्ष समिति में राजनेता, सामाजिक संगठन और व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं, जहां संघर्ष समिति के आह्वान पर आज संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया. इसके तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में भी प्रतिष्ठान बंद रहे.

पढ़ें. नये जिले के सीमांकन से पहले विरोध के स्वर, भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन : संघर्ष समिति से समस्त राजनीतिक दलों के राजनेता, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी एसोसिएशन, खनन व्यवसाई और लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी भी संबंधित हैं. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को हाल ही में नवगठित शाहपुरा जिले में जोड़ने के विरोध में मंगलवार को संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की थी, जहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा को नया जिला बनाया गया. इसके बाद नए जिले की सीमांकन को लेकर मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मांडलगढ़, बिजोलिया और कोटड़ी क्षेत्र की कुछ पंचायतों को शाहपुरा जिले में सम्मिलित करने के बाद क्षेत्र के राजनेताओं में विरोध के स्वर उठने लगे हैं.

मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद : मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल, कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई थी, जिसमें विधानसभा क्षेत्र एक संघर्ष समिति का गठन किया था. इस संघर्ष समिति में राजनेता, सामाजिक संगठन और व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हैं, जहां संघर्ष समिति के आह्वान पर आज संपूर्ण मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र बंद रखा गया. इसके तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में भी प्रतिष्ठान बंद रहे.

पढ़ें. नये जिले के सीमांकन से पहले विरोध के स्वर, भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन : संघर्ष समिति से समस्त राजनीतिक दलों के राजनेता, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, व्यापारी एसोसिएशन, खनन व्यवसाई और लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी भी संबंधित हैं. पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह, विधायक गोपाल खंडेलवाल सहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.