भीलवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले श्रमिकों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. श्रमिकों ने प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा. श्रमिकों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम में विभिन्न नामों से किए जा रहे निजी करण और ठेके बंद करवाने की मांग की. श्रमिकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में श्रमिक आंदोलन करेंगे.
श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जुम्मा काठात ने कहा कि अजमेर विद्युत वितरण निगम में पर्याप्त मानव शक्ति और संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद भी निजीकरण के नाम पर निगम पर आवश्यक वित्तीय भार बढ़ाकर निगम संपत्ति को खुर्द किया जा रहा है. अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ इसका विरोध करता है. ज्ञापन में मांग की गई कि अजमेर विद्युत वितरण में विभिन्न नामों से निजीकरण किया जा रहा है, जिसे बंद किया जाए.