भीलवाड़ा. जिले में कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. जहां मारपीट के बाद परिजन घायल को अस्पताल में उपचार के लिए लेकर नहीं गए. उन्होंने घायल युवक को कलेक्ट्रेट का गेट बंद करके सड़क पर लिटाकर प्रदर्शन किया. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आमजन का विश्वास पुलिस से उठता जा रहा है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर प्रभावी कार्रवाई न करने के आरोप भी लगाए हैं.
सार्वजनिक ट्यूबवेल पर नहाने गया था युवकः जानकारी के अनुसार सोमवार को एसपी ऑफिस में अपनी मां के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. इस घटना का पटाक्षेप अभी हुआ भी नहीं था कि दूसरे दिन मंगलवार को एक दलित युवक द्वारा सार्वजनिक ट्यूबवेल पर नहाने पर दबंगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय उसे सड़क पर लिटाकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने मेन गेट पर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कलेक्ट्रेट का मेन गेट भी बंद करने प्रयास किया. परिजनों कहना है कि पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारे साथ ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः Jodhpur Model Case : न्यायाधीश ने जमानत के आदेश में लिखा- लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करें पुलिस कमिश्नर
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाः भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांलरा गांव के कैलाश बेरवा ने बताया कि मेरा बड़ा भाई नारायण सार्वजनिक ट्यूबेल पर नहाने गया था. कुछ वैष्णव समाज के लड़कों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके पहले भी हमारे साथ इस तरह की तीन-चार घटनाएं हो चुकी हैं, मगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. कृपया हमारे साथ न्याय करवाएं हमारी सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए हमने कलेक्ट्रेट का गेट बंद किया.
पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गयाः भीलवाड़ा शहर के पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र दायमा ने कहा कि सुबह 10:00 बजे यह सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट मेन गेट पर कुछ लोग उसे बंद कर रहे हैं. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस बल के साथ गए और प्रदर्शन करने वाले लोगों को पकड़ लिया. पूछताछ की तो पता चला कि सांलरा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई और जो पीड़ित है, जिसकी पिटाई हुई है उसको परिवारजन लेकर सीधे ही कलेक्ट्रेट आ गए और गेट बंद करने लगे. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जो पीड़ित घायल युवक है, उसको उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है साथ ही सुभाष नगर के थानाधिकारी को घायल युवक के बयान लेने भेजा गया है.