भीलवाड़ा. शहर में कोरोना की चैन को खत्म करने के लिए महा कर्फ्यू लगा हुआ है. गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट सिटी राउंड पर निकले. इस दौरान एक व्यक्ति ने अपनी छत से उनको आभार जताते हुए कहा कि ’साहब! आपने हमें बचा लिया, आभार आपका’.
दरअसल, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सांगानेरी गेट स्थित अपने घर की छत पर खड़े व्यक्ति ने हाथ जोड़ते हुए जिला कलक्टर को यह वाक्य कहे. कलेक्टर ने भी अभिवादन का विनम्रता से उत्तर देते हुए कहा कि ’सारा श्रेय भीलवाड़ा वासियों के धैर्य और अनुशासन को जाता है’.
पढ़ेंः कोटा में फंसे बच्चों को लेकर रवाना हुईं गुजरात की बसें
वहीं शहर में लगी निषेधाज्ञा के मद्देनजर अवलोकन हेतु निकले जिला कलेक्टर ने विभिन्न स्थानों पर लगे सुरक्षाकर्मियों से बात की और बिना पास किसी को भी नहीं गुजरने देने के निर्देश दिए.
उन्होंने अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहे सुरक्षा कर्मियों की हौसला अफजाई भी की. वहीं मेडिकल की एक दुकान पर रुक कर उन्होंने दवाइयों की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने को कहा.
ये पढ़ें- Exclusive: DGP भूपेंद्र यादव की ईटीवी भारत से खास बातचीत...कहा- पुलिस की मदद करें लोग
उन्होंने चिकित्सा विभाग के निर्देशानुसार डाॅक्टर की पर्ची देख कर ही दवाइयां देने के निर्देश भी मेडिकल स्टोर संचालक को दिए. जिला कलक्टर ने सिटी कंट्रोल रुम, भीमगंज, बड़ा मंदिर, दादाबाड़ी, सांगानेरी गेट, नेहरू रोड, रोडवेज बस स्टैंड आदि क्षेत्रों का दौरा किया.