राजसमंद. अल्प प्रवास पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक ने बताया कि वे प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुई समस्याओं से पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्य को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जोधपुर से राजसमंद पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जहां कमियां दिखाई दी, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जो पुलिसकर्मी इस कठिन परिस्थिति में कार्य कर रहे हैं. उनसे वे मिलकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राजसमंद पुलिस की व्यवस्थाओं को भी नजदीक से परखा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियमों का वे पालन करवा रहे हैं. साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई व्यक्ति इस लॉकडाउन की अवधि में भोजन और अन्य जरूरतों के लिए परेशान न हो. इसकी भी व्यवस्था करवाई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः DGP ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, कहा- हमारे पास है पूरी फोर्स, अर्द्धसैनिक बल लगाने की जरूरत नहीं
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो एडवाइजरी जारी की जा रही है, उसकी जनता पालन भी कर रही है. वहीं उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील किया कि इस महामारी से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन का मदद करें, जिससे कि इस महामारी से जल्द ही निजात पाया जा सके.