धौलपुर. शहर में 132 केवीए के सामने बाड़ी सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम ऑटोमोबाइल सामान से भरा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इसके पास से गुजर रहे दो बाइक सवार ऑटोमोबाइल सामान तले दब गए. पल भर में ट्रक के समान में आग लग गई. आग से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर भीड़ जमा हो गई. दोनों बाइक सवार को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. उसे जयपुर रेफर कर दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाड़ी की तरफ से ट्रक तेज गति से धौलपुर शहर की तरफ आ रहा था. 132 केवीए के सामने चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया. ट्रक पलट गया. ट्रक के बगल से ओवरटेक कर रहे दो बाइक सवार युवक भी ट्रक के समान के नीचे दब गए. पल भर में ट्रक के ऑटोमोबाइल के समान में आग लग गई. बाइक सवार अरविंद और करुआ आग की चपेट में आ गए. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
पढ़ें: चूरू में दर्दनाक हादसा, हाइवे पर ट्रक ने कुचला वृद्ध को, मौत
लोगों ने सामान हटाकर दोनों बाइक सवारों को निकाला. सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा एवं सीओ सिटी मुनेश मीणा मौके पर पहुंचे. दोनों युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में 20 वर्षीय अरविंद को मृत घोषित कर दिया. 19 वर्षीय करुआ की नाजुक हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया. सीओ मुनेश मीणा ने बताया कि मृतक का शव जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. क्रेन की मदद से ट्रक हटाया. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अरविंद और करुआ पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर भोगीराम कॉलोनी में शादी में जा रहे थे, लेकिन पंप से निकलते ही हादसे का शिकार हो गए.