ETV Bharat / state

6 वर्षीय नन्हे बालक ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 2100 रुपए, फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से की कमाई - Ram temple

भीलवाड़ा के एक 6 साल के बच्चे ने राम मंदिर के लिए 2100 रुपए दान किए हैं. इस नन्हें दानवीर ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग से कमाएं थे.

Bhilwara news, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान
भीलवाड़ा के बच्चे का राम मंदिर के लिए दान
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:24 PM IST

भीलवाड़ा. राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि के रूप में हर वर्ग विशेष के लोग सामने आ रहे हैं. ऐसे में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा का एक नन्हा दानवीर भी आया है, जिसने अपनी प्रथम पारितोषिक में मिले रुपये में से निधि के रूप में 21 सौ रुपये दिए हैं.

भीलवाड़ा के 6 साल के एक बच्चे ने अपने पहले सैलरी से राम मंदिर निर्माण निधि में 2100 रुपए भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम में सौंपे हैं. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाले अमित पालीवाल के पुत्र के केवल्य पालीवाल ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के बाद इस को पारितोषिक मिला था.

भीलवाड़ा के मॉडलिंग करने वाला नन्हा दानवीर

निधि प्रदान करने वाले के केवल्य पालीवाल ने कहा कि मैंने बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग में मॉडलिंग की थी. जिसके कारण मुझे पारितोषिक के रूप में रुपए मिले थे. कुछ दिन पहले जब मैं अपनी नानी सरोज पाराशर के साथ टीवी देख रहा था तो उसमें राम मंदिर निर्माण के बारे में बताएं जा रहा था.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर प्रदर्शनी का होगा आगाज

इस पर मैंने नानी से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मंदिर निर्माण आमजन की ओर से दिए गए निधि से बनवाया जा रहा है, तब मैंने नानी से कहा था जब मेरे पास रुपए आएंगे तो हम भी राम मंदिर निर्माण के लिए दूंगा. इस पर मुझे जब यह रुपए मिले तो मैंने भी राम जन्म भूमि अयोध्या पर बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए 2 हजार 1 सौ रुपये प्रदान किए हैं.

भीलवाड़ा. राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि के रूप में हर वर्ग विशेष के लोग सामने आ रहे हैं. ऐसे में कपड़ा नगरी भीलवाड़ा का एक नन्हा दानवीर भी आया है, जिसने अपनी प्रथम पारितोषिक में मिले रुपये में से निधि के रूप में 21 सौ रुपये दिए हैं.

भीलवाड़ा के 6 साल के एक बच्चे ने अपने पहले सैलरी से राम मंदिर निर्माण निधि में 2100 रुपए भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम में सौंपे हैं. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में रहने वाले अमित पालीवाल के पुत्र के केवल्य पालीवाल ने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के बाद इस को पारितोषिक मिला था.

भीलवाड़ा के मॉडलिंग करने वाला नन्हा दानवीर

निधि प्रदान करने वाले के केवल्य पालीवाल ने कहा कि मैंने बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग में मॉडलिंग की थी. जिसके कारण मुझे पारितोषिक के रूप में रुपए मिले थे. कुछ दिन पहले जब मैं अपनी नानी सरोज पाराशर के साथ टीवी देख रहा था तो उसमें राम मंदिर निर्माण के बारे में बताएं जा रहा था.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर प्रदर्शनी का होगा आगाज

इस पर मैंने नानी से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह मंदिर निर्माण आमजन की ओर से दिए गए निधि से बनवाया जा रहा है, तब मैंने नानी से कहा था जब मेरे पास रुपए आएंगे तो हम भी राम मंदिर निर्माण के लिए दूंगा. इस पर मुझे जब यह रुपए मिले तो मैंने भी राम जन्म भूमि अयोध्या पर बनने वाले राम मंदिर निर्माण के लिए 2 हजार 1 सौ रुपये प्रदान किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.