ETV Bharat / state

पलाड़ा का बड़ा बयान, कहा- राजपूत समाज को चुनाव में मिले प्रतिनिधित्व, वरना दोनों पार्टियों को सिखाएंगे सबक - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में रविवार को मेवाड़ क्षत्रिय समाज की ओर से राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया.

Rajput Samaj Conference in Bhilwara
Rajput Samaj Conference in Bhilwara
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 10:26 PM IST

पलाड़ा का बड़ा बयान

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में अलग-अलग समाज के लोग अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के शाहपुरा कस्बे में रविवार को राजपूत समाज की ओर से राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी व खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों को भीलवाड़ा जिले से भी राजपूत समाज से प्रत्याशी बनाना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो समाज दोनों प्रमुख दलों को सबक सिखाएगा.

शाहपुरा में आयोजित राजनीतिक चेतना सम्मेलन की शुरुआत से पहले वाहन रैली निकालकर लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत समाज के प्रखर नेता और खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने शिरकत की. यहां उन्होंने संबोधित करते हुए राजपूत समाज के लोगों से आह्वान किया कि भाजपा व कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रतिनिधित्व जरूर दें.

पढ़ें. Rajput Mahapanchayat : सवर्ण समाज के लिए उठी 14 फीसदी आरक्षण की मांग, बीजेपी- कांग्रेस के नेता रहे दूर

उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल राजपूतों को प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं तो समाज इन दोनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है. लोकतंत्र के इस युग में यह जरूरी है कि राजपूत समाज समय-समय पर प्रदर्शन कर राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रयास करे. साथ ही पलाड़ा ने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन समाज की ताकत को आगे बढ़ाना है. ऐसे में राजपूत समाज को भी राजनीति में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ऐसे सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए.

इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़ ने भी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर जगह राजपूत समाज को एकता की ताकत दिखानी होगी. हम सब को मिलकर एक वोट बैंक के रूप में चुनावी समय में जागृत अवस्था में रहना होगा. बिना वोट बैंक के राजनीतिक दल समाज को भागीदार नहीं बनाता है. उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं से इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे.

पलाड़ा का बड़ा बयान

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में अलग-अलग समाज के लोग अपनी ताकत दिखा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के शाहपुरा कस्बे में रविवार को राजपूत समाज की ओर से राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी व खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों को भीलवाड़ा जिले से भी राजपूत समाज से प्रत्याशी बनाना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो समाज दोनों प्रमुख दलों को सबक सिखाएगा.

शाहपुरा में आयोजित राजनीतिक चेतना सम्मेलन की शुरुआत से पहले वाहन रैली निकालकर लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूत समाज के प्रखर नेता और खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने शिरकत की. यहां उन्होंने संबोधित करते हुए राजपूत समाज के लोगों से आह्वान किया कि भाजपा व कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव में भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रतिनिधित्व जरूर दें.

पढ़ें. Rajput Mahapanchayat : सवर्ण समाज के लिए उठी 14 फीसदी आरक्षण की मांग, बीजेपी- कांग्रेस के नेता रहे दूर

उन्होंने आगे कहा कि अगर दोनों प्रमुख राजनीतिक दल राजपूतों को प्रतिनिधित्व नहीं देते हैं तो समाज इन दोनों को सबक सिखाने के लिए तैयार है. लोकतंत्र के इस युग में यह जरूरी है कि राजपूत समाज समय-समय पर प्रदर्शन कर राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रयास करे. साथ ही पलाड़ा ने कहा कि उन्हें चुनाव नहीं लड़ना है, लेकिन समाज की ताकत को आगे बढ़ाना है. ऐसे में राजपूत समाज को भी राजनीति में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ऐसे सम्मेलन का आयोजन होना चाहिए.

इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विश्व बंधु सिंह राठौड़ ने भी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर जगह राजपूत समाज को एकता की ताकत दिखानी होगी. हम सब को मिलकर एक वोट बैंक के रूप में चुनावी समय में जागृत अवस्था में रहना होगा. बिना वोट बैंक के राजनीतिक दल समाज को भागीदार नहीं बनाता है. उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं से इस दिशा में आगे आने का आह्वान किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.