भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण और परिवहन पर लगाम कसने में प्रशासन का सहयोग करें. इस बारे में कोई भी सूचना मिले तो इसकी जानकारी प्रशासन और आबकारी विभाग तक पहुंचाएं.
नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6436 संचालित है, जिस पर सूचनाएं दी जा सकती हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कंट्रोल रूम और विभागीय ऑनलाइन शिकायत मॉडल का भी उपयोग किया जा सकता है. कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम और सभी उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कंट्रोल रूम पर भी इस प्रकार की सूचना दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
जिला कलेक्टर ने बताया कि 16 जनवरी से राज्य भर में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई है. सरकार ने अभियान की अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है. इसके तहत अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने वाले की सूचना सही पाए जाने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखे जाते हैं. कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचनाएं विभाग को प्रदान करें.