ETV Bharat / state

अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में आमजन करे सहयोग : भीलवाड़ा कलेक्टर - आबकारी विभाग में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में हथकढ़ शराब से चार लोगों की मौत के बाद अब आबकारी विभाग के साथ जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. जहां जिला कलेक्टर ने अपील करते हुए कहा कि आमजन प्रशासन के साथ ही आबकारी विभाग का सहयोग करे, जिससे हथकढ़ शराब पर बैन लग सके.

राजस्थान समाचार  rajasthan news  भीलवाड़ा समाचार  Bhilwara news  भीलवाड़ा जिले की ताजा खबर  Latest news of Bhilwara district  दें सूचनाएं, जिला कलेक्टर  Give notifications, District Collector
अवैध शराब के विरूद्ध अभियान में बने सहयोगी
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:58 PM IST

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण और परिवहन पर लगाम कसने में प्रशासन का सहयोग करें. इस बारे में कोई भी सूचना मिले तो इसकी जानकारी प्रशासन और आबकारी विभाग तक पहुंचाएं.

नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6436 संचालित है, जिस पर सूचनाएं दी जा सकती हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कंट्रोल रूम और विभागीय ऑनलाइन शिकायत मॉडल का भी उपयोग किया जा सकता है. कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम और सभी उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कंट्रोल रूम पर भी इस प्रकार की सूचना दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

जिला कलेक्टर ने बताया कि 16 जनवरी से राज्य भर में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई है. सरकार ने अभियान की अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है. इसके तहत अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने वाले की सूचना सही पाए जाने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखे जाते हैं. कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचनाएं विभाग को प्रदान करें.

भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे जिले में मदिरा के अवैध विक्रय, निर्माण और परिवहन पर लगाम कसने में प्रशासन का सहयोग करें. इस बारे में कोई भी सूचना मिले तो इसकी जानकारी प्रशासन और आबकारी विभाग तक पहुंचाएं.

नकाते ने बताया कि आबकारी विभाग में 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 6436 संचालित है, जिस पर सूचनाएं दी जा सकती हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग में संचालित कंट्रोल रूम और विभागीय ऑनलाइन शिकायत मॉडल का भी उपयोग किया जा सकता है. कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम और सभी उपखंड मुख्यालय पर चल रहे कंट्रोल रूम पर भी इस प्रकार की सूचना दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे

जिला कलेक्टर ने बताया कि 16 जनवरी से राज्य भर में विशेष निरोधात्मक अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक कार्रवाई की गई है. सरकार ने अभियान की अवधि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी है. इसके तहत अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने वाले की सूचना सही पाए जाने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखे जाते हैं. कलेक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि वे अधिकाधिक संख्या में मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत सूचनाएं विभाग को प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.