ETV Bharat / state

महाविद्यालय विकास समिति की बैठक न होने से नाराज छात्र नेताओं ने किया उग्र प्रदर्शन, छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई हिरासत में - माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय

महाविद्यालय विकास समिति की बैठक न होने से नाराज भीलवाड़ा की माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने बुधवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले (Demonstration of student leaders in Bhilwara) लिया.

Demonstration of student leaders in Bhilwara
Demonstration of student leaders in Bhilwara
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:34 PM IST

भीलवाड़ा में छात्र नेताओं का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने बरती सख्ती

भीलवाड़ा. शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में 'महाविद्यालय विकास समिति' की बैठक नहीं होने से बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसकी सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. वहीं, देखते ही देखते मामला बढ़ गया. ऐसे में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष, संयोजक और कुछ अन्य छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.

दरअसल, भीलवाड़ा शहर में स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में विकास के लिए महाविद्यालय विकास समिति बनाई गई है. जिसमें कॉलेज प्राचार्य, छात्र नेता व पदाधिकारी शामिल होते हैं, लेकिन बीते काफी समय से महाविद्यालय विकास समिति की बैठक नहीं होने से छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा नाराज थे. साथ ही कई बार महाविद्यालय विकास समिति की बैठक बुलाने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से मांग भी की गई, बावजूद इसके बैठक न होने की सूरत में बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें - ABVP Protest in Jaipur: मंत्री सुभाष गर्ग का आवास घेरने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कसोटीया और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा मौके पर पहुंचे. जहां छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा, संयोजक विकास प्रजापत समेत करीब एक दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान छात्र नेता एकाएक आक्रोशित हो गए और पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे. ऐसे में पुलिस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को घसीटते हुए बख्तरबंद गाड़ी तक ले गए.

यूनिवर्सिटी लेवल पर होता है बैठक का निर्णय - महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का निर्णय यूनिवर्सिटी स्तर पर होता है. ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य को यूनिवर्सिटी में अवगत करवाना होता है. इसलिए लंबे समय से बैठक का आयोजन नहीं हो पा रहा है.

भीलवाड़ा में छात्र नेताओं का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने बरती सख्ती

भीलवाड़ा. शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में 'महाविद्यालय विकास समिति' की बैठक नहीं होने से बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसकी सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. वहीं, देखते ही देखते मामला बढ़ गया. ऐसे में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष, संयोजक और कुछ अन्य छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.

दरअसल, भीलवाड़ा शहर में स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में विकास के लिए महाविद्यालय विकास समिति बनाई गई है. जिसमें कॉलेज प्राचार्य, छात्र नेता व पदाधिकारी शामिल होते हैं, लेकिन बीते काफी समय से महाविद्यालय विकास समिति की बैठक नहीं होने से छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा नाराज थे. साथ ही कई बार महाविद्यालय विकास समिति की बैठक बुलाने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से मांग भी की गई, बावजूद इसके बैठक न होने की सूरत में बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें - ABVP Protest in Jaipur: मंत्री सुभाष गर्ग का आवास घेरने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कसोटीया और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा मौके पर पहुंचे. जहां छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा, संयोजक विकास प्रजापत समेत करीब एक दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान छात्र नेता एकाएक आक्रोशित हो गए और पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे. ऐसे में पुलिस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को घसीटते हुए बख्तरबंद गाड़ी तक ले गए.

यूनिवर्सिटी लेवल पर होता है बैठक का निर्णय - महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का निर्णय यूनिवर्सिटी स्तर पर होता है. ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य को यूनिवर्सिटी में अवगत करवाना होता है. इसलिए लंबे समय से बैठक का आयोजन नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.