भीलवाड़ा. शहर के माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में 'महाविद्यालय विकास समिति' की बैठक नहीं होने से बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इसकी सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. वहीं, देखते ही देखते मामला बढ़ गया. ऐसे में पुलिस ने छात्र संघ अध्यक्ष, संयोजक और कुछ अन्य छात्र नेताओं को हिरासत में लिया.
दरअसल, भीलवाड़ा शहर में स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में विकास के लिए महाविद्यालय विकास समिति बनाई गई है. जिसमें कॉलेज प्राचार्य, छात्र नेता व पदाधिकारी शामिल होते हैं, लेकिन बीते काफी समय से महाविद्यालय विकास समिति की बैठक नहीं होने से छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा नाराज थे. साथ ही कई बार महाविद्यालय विकास समिति की बैठक बुलाने को लेकर महाविद्यालय प्रशासन से मांग भी की गई, बावजूद इसके बैठक न होने की सूरत में बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष की मौजूदगी में छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें - ABVP Protest in Jaipur: मंत्री सुभाष गर्ग का आवास घेरने पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पा कसोटीया और पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा मौके पर पहुंचे. जहां छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष धवल शर्मा, संयोजक विकास प्रजापत समेत करीब एक दर्जन छात्र नेताओं को हिरासत में लिया. इस दौरान छात्र नेता एकाएक आक्रोशित हो गए और पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे. ऐसे में पुलिस ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को घसीटते हुए बख्तरबंद गाड़ी तक ले गए.
यूनिवर्सिटी लेवल पर होता है बैठक का निर्णय - महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का निर्णय यूनिवर्सिटी स्तर पर होता है. ऐसे में महाविद्यालय के प्राचार्य को यूनिवर्सिटी में अवगत करवाना होता है. इसलिए लंबे समय से बैठक का आयोजन नहीं हो पा रहा है.