भीलवाड़ा. जिले के हुरडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गांव की महिलाओं ने गुरूवार को पानी , बिजली और गांव में सफाई व्यवस्थाओं की मांग को लेकर हुरडा चौराहे पर एकत्रित हुई. साथ ही गुलाबपुरा, शाहपुरा और राजमार्ग पर हुरडा चौराहे के निकट जाम लगा दिया. महिलाओं की मांग है कि हमारे गांव में पानी , बिजली और सफाई व्यवस्था की स्थाई व्यवस्था नहीं है.
इस सम्बंध में 15 दिन पहले गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अब तक निराकरण नहीं होने के कारण मजबूरन चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना पड़ा.वहीं हमारी मांग है की जल्द से जल्द प्रशासन हमारी मांगे पूरी करें. नहीं तो हमारा यह जाम और प्रदर्शन जारी रहेगा.
घटना की सूचना मिलते ही गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी , हुरडा पंचायत समिति के विकास अधिकारी , तहसीलदार व गुलाबपुरा थाना अधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और महिलाओं की समझाइश शुरू की.
इस दौरान हुरड़ा गांव की महिला किरण ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे गांव में पानी की भीषण समस्या है. हमारे को 15 दिन में एक बार पानी मिलता है वह भी सही नहीं होने के कारण हमारे को मजबूरन जाम लगाना पड़ा. हमारे गांव से चंबल का पानी गुलाबपुरा भेजा जा रहा है.
जबकि हमारे को चंबल का पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. इसी मांग को लेकर आज हम महिलाएं यहां रोड जाम कर कर प्रदर्शन कर रही है.हमारी मांग है कि हमारे गांव में पीने का पर्याप्त मीठा पानी ,गांव में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ वह बिजली समय पर दी जाए.
वहीं गांव के साबुद्दीन वलाली देवी ने भी यही पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि हमारे पानी की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करें.साथ ही जाम लगा कर बैठी महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम पानी बिजली और सफाई व्यवस्था की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे हैं तो उल्टा प्रशासन हमारे को डरा रहा है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हुरडा तहसीलदार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया है. जल्द से जल्द उच्चाधिकारी यहां पहुंच रहे हैं और कमेटी के जरिए निर्णय करवाकर इन ग्रामीण महिलाओं को राहत दिलवाई जाएगी.