भीलवाड़ा. पूरे जिले सहित शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति और लॉकडाउन के नियमों की पालना को लेकर आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य को लेकर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने 25 जागरुकता रथों को रवाना किया.
भीलवाड़ा नगर परिषद से सभापति राकेश पाठक ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके सहित नई गाइडलाइन के नियमों से रूबरू करवाएगा.
यह भी पढ़ें: राजसमंद : नाथद्वारा सहित देलवाड़ा खमनोर में पुलिस और प्रशासन ने निकाला रूट मार्च
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा, बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आमजन को जागरुक होना पड़ेगा. इसके लिए एक साथ 25 कोरोना जागरुकता रथों को रवाना किया गया है. जब तक आमजन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरुक नहीं होगा, तब तक संक्रमण नहीं रोका जा सकता है. इसके कारण हम प्रयास कर रहे हैं कि लोगों को इसके प्रति जागरुक करके संक्रमण की चेन का रोका जा सके. साथ ही यह जागरुकता रथ लॉकडाउन में लोगों से घरों के बाहर नहीं निकलने की भी अपील करेगा.