भीलवाड़ा. शहर में एक चोरी की मामला सामने आया है. आरोप है कि देररात एक मकान में घुसे चोरों ने 19 तोला सोना और आधा किलो चांदी के साथ 4 लाख 38 हजार रुपए की नगदी पार कर दी. वहीं वारदात के बाद जाते समय चोरों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी निकाल लिया.
पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. पुलिस की ढीली गस्त व्यवस्था की हकीकत सामने आ रही है. बृहस्पतिवार को शहर के आजाद नगर क्षेत्र में स्थित एक सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. देररात अजाद नगर स्थित अभय सिंह के घर में चोरी हुई. पुलिस की दी गई सूचना में पीड़ित ने कहा है कि घर से 19 तोला सोना और आधा किलो चांदी के साथ 4 लाख 38 हजार रुपए की नगदी चोरी हुई है. आरोप है कि चोरों ने मकान से कुल 12 लाख रुपये की चोरी की है. पीड़ित का कहना है कि चोरो ने उसके प्रोपर्टी के दस्तावेज भी चुरा ले गए. घटना के वक्त शक्तावत परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए थे. इस दौरान घर पर कोई नहीं था. बृहस्पतिवार को सुबह जब वे घर वापस लौटे तो अालमारियों के लॉक खुले हुए थे. कमरों में समान बिखरा पड़ा था.
चोरों ने वारदात को बड़े शातिराना ढंग से अंजाम दिया. घर से जाते समय वे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गए, जिससे कि पुलिस को उनके खिलाफ कोई सुराग ना मिले. फिलहाल पीड़ित की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.